
Sourav Ganguly on Yasasvi jaiswal: भारतीय टीम जून में इंग्लैंड के दौरे पर जाकर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है. उससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंग्लैंड में भारतीय टीम टेस्ट सीरीज को कैसे जीत सकती है. इसको लेकर रिएक्ट किया है. गांगुली ने रेव स्पोर्ट्ज़ के साथ बात करते हुए अपनी राय दी. गांगुली ने सीधे तौर पर कहा है कि यदि भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है तो रन बनाने होंगे. भारत के बल्लेबाजों को इंग्लैंड ज्यादा से ज्यादा रन बनानें होंगे, तभी आप टेस्ट जीत सकते हैं." इसके अलावा गांगुली ने भारतीय क्रिकेट के तीन सबसे बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज के नाम का ऐलान किया है. गांगुली के अलावा वर्तमान भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्म और यशस्वी जायसवाल तीन बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाज हैं और इंग्लैंड में इन बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस भारत के लिए अहम साबित हो सकता है. गांगुली ने आगे ये भी कहा है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज में से एक हैं.
इंग्लैंड में कैसे जीत सकती है टीम इंडिया (Sourav Ganguly on IND vs ENG, Test Series)
सौरव गांगुली ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर भी बात की और कहा है कि यदि भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतना है तो बल्लेबाजों को जमकर रन बनानें होंगे. गांगुली ने कहा, "आप हमारे समय को देखें जब भारत ने घर से बाहर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने बोर्ड पर 400-500 रन बनाए थे. आप हमारी पीढ़ी के बारे में बात करते हैं जहां हमने इंग्लैंड में जीत हासिल की, हमने ऑस्ट्रेलिया में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीम के खिलाफ जीत हासिल की. हम पाकिस्तान गए और मैच जीता. टेस्ट क्रिकेट में मैच जीतने के लिए हमें स्कोरबोर्ड पर रन बनाने होंगे, आप टेस्ट में 200 और 250, 180 रन बनाकर मैच नहीं जीत सकते."
कोहली टेस्ट में ऑल टाइम ग्रेट हैं- सौरव गांगुली (Sourav Ganguly on Virat Kohli)
गांगुली ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा "आप देखिए हाल ही में हमने पर्थ जीता क्योंकि जायसवाल ने दूसरी पारी में शतक ठोके थे हम मैच जीत गए. भारत को इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. रोहित, विराट, जायसवाल को मैं इस समय भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाज मानता हूं. उन्हें इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी, पंत को भी गेंद को खेलना होगा.. गेंद को सीमा करना होगा, स्विंग के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. ..हमें अपनी मानसिकता पर काम करनी होगी. दृढ़ संकल्प और हमारे पास महान प्रतिभा जायसवाल है. विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ हैं.. मुझे नहीं लगता कि वह इंग्लैंड में 5 टेस्ट मैचों में विफल होंगे".
जायसवाल, पंत केएल राहुल, गिल और कोहली अहम हैं. (Sourav Ganguly on Rishabh Pant and Shubman Gill)
गांगुली ने कहा, " पंत, राहुल और गिल. जिन्हें अपनी टेस्ट क्रिकेट बल्लेबाजी को और आगे ले जाने की जरूरत है. मेरी एकमात्र चिंता है, आप जानते हैं कि विराट और जायसवाल के अलावा कोई भी ऐसा नहीं है जो घर से बाहर 40 से अधिक औसत बनाए हुए है. राहुल, शुभमन , पंत को इसपर ध्यान देने की जरूरत है. अगर आप एक अच्छी टेस्ट टीम बनना चाहते हैं.. तो टॉप क्रम के तीन से चार बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे और इन बल्लेबाजों को अपना औसत टेस्ट में आगे ले जाना होगा. मुझे पूरी उम्मीद है कि टीम इंडिया, इंग्लैंड में अच्छा परफॉर्मेंस करेगी."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं