विज्ञापन
This Article is From Oct 26, 2022

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हो रही भोजन की समस्या पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आया बयान

कड़े अभ्यास सत्र के बाद ठंडे सैंडविच और फलाफल भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कुछ खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त पोषण नहीं था और कई खिलाड़ियों ने इन्हें खाने के बजाय होटल लौटकर भोजन करने का विकल्प चुना.

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हो रही भोजन की समस्या पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आया बयान
Sourav Ganguly
नई दिल्ली:

BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के कुछ सदस्यों द्वारा सिडनी में अभ्यास सत्र के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) आयोजकों द्वारा परोसा गया भोजन करने से इनकार के मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया. भारतीय खिलाड़ियों को मंगलवार को अभ्यास सत्र के बाद ठंडे सैंडविच और फलाफल परोसे गए थे जिन्हें खाने से कुछ ने इनकार कर दिया. उन्होंने होटल लौटकर भोजन करना बेहतर समझा.

भारतीय टीम गुरुवार को नीदरलैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मैच (India vs Netherlands) खेलेगी.

गांगुली ने कोलकाता में कलकत्ता खेल पत्रकार क्लब पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “मुझे यकीन है कि बीसीसीआई इसका हल निकाल लेगा.”

* ‘BCCI ने बचकाना हरकत की है', Asia Cup 2023 पर जय शाह के बयान को लेकर Shahid Afridi ने उठाए सवाल

आयरलैंड से हारने पर इंग्लैंड की हो रही है किरकिरी, अनुभवी IND क्रिकेटर ने “खेल भावना” का जिक्र कर करी खिचाई

गांगुली ने यहां राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं सौरव घोषाल और अचिंता शेउली सेत बंगाल के अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया.

उन्होंने कहा, “यह पुरस्कार खिलाड़ियों की साल भर की मेहनत का नतीजा है. मुझे याद है कि जब मैं युवा था तब सीएसजेसी सालाना पुरस्कारों का इंतजार करता था.”

गांगुली ने प्रदेश का खेल मंत्री बनने के बाद क्रिकेट में शानदार वापसी करने वाले मनोज तिवारी को भी सम्मानित किया.

Kohli की Virat पारी से घबराया इस टीम का कप्तान, कहा - उम्मीद है पाकिस्तान जैसी पारी हमारे खिलाफ नहीं खेलेंगे

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com