विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2022

लगातार भारत का कप्तान बदलने के ‘ट्रेंड’ पर आखिरकार सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, हैरान कर देगी वजह

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं.

लगातार भारत का कप्तान बदलने के ‘ट्रेंड’ पर आखिरकार सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, हैरान कर देगी वजह
Sourav Ganguly ने बताई वजह
नई दिल्ली:

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद से भारतीय टीम को सभी फॉर्मेट में कुल 8 कप्तान मिल चुके हैं, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा भी शामिल हैं. BCCI की सेलेक्शन कमेटी ने इस साल की शुरुआत में इसका उल्लेख किया था कि वो भविष्य में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद कप्तानी के लिए कुछ खिलाड़ियों को ग्रुम कर रहे हैं. लेकिन कप्तानी में हो रहे लगातार बदलाव  के बाद कई दिग्गज और खेल के जानकारों ने आलोचना करने शुरु कर दी. हालांकि बोर्ड के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने इस बात का दो टूक जवाब देते हुए कप्तानी में अब तक हुए बदलाव का बचाव किया है.

जनवरी में टेस्ट फॉर्मेट से कोहली के कप्तानी छोड़ने के कुछ समय बाद रोहित को भारत का सभी फॉर्मेट वाला फूल टाइम कप्तान बना दिया गया. BCCI ने एक बयान में उल्लेख किया था कि केएल राहुल (KL Rahul), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) उन नामों में शामिल हैं जिन्हें टीम प्रबंधन भविष्य की नेतृत्व भूमिका के लिए तैयार करने का लक्ष्य रखेगा.

इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू के दौरान सौरव गांगुली ने इस फैसले को समझाने का प्रयास किया और बताया कि इतने सारे अंतरराष्ट्रीय मैच में शामिल होने की वजह से खिलाड़ियों को आराम दिया जाना बहुत जरूरी है. उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि इससे भारत को और अधिक फ्रिंज खिलाड़ियों को अवसर देने में मदद मिलेगी.

लियाम लिविंगस्टोन ने बर्मिंघम को दिलाई ऋषभ पंत की याद, एक हाथ से छक्का मारकर किया मैच खत्म, Video जरूर देखें 

Marcus Stoinis पर बरसे पाकिस्तानी क्रिकेटर और फैंस, सोशल मीडिया पर फूटा भयंकर गुस्सा, देखें Tweets 

McGrath ने उमरान मलिक को इस चीज से कभी समझौता नहीं करने की दी सलाह, अंतरराष्ट्रीय मंच पर चमकने का बताया फॉर्मूला 

उन्होंने कहा, “रोहित शर्मा अब ऑल-फॉर्मेट कप्तान हैं. और वे इतना खेलते हैं, चोट लगना लाजिमी है और इसलिए उन्हें इंजरी-ब्रेक की जरूरत होती है. इससे यह फायदा होता है कि कई नए खिलाड़ी सामने आए हैं. और हम वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में इन नए खिलाड़ियों के साथ जीते. भारत के पास अब 30 खिलाड़ियों का पूल है जो अब कभी भी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल सकते हैं.”

इससे पहले आकाश चोपड़ा और पूर्व राष्ट्रीय सेलेक्टर सबा करीम ने इस ट्रेंड के पीछे के लॉजिक पर सवाल उठाए थे.

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com