विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2017

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया में युवराज सिंह की वापसी और विराट को कप्तानी देने को सही ठहराया

सौरव गांगुली ने टीम इंडिया में युवराज सिंह की वापसी और विराट को कप्तानी देने को सही ठहराया
युवराज सिंह 2013 में वनडे टीम में मिले मौके को भुना नहीं पाए थे (फाइल फोटो)
कोलकाता: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने शुक्रवार को युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे और टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुने जाने को सही ठहराया. चयनतकर्ताओं ने इग्लैंड के खिलाफ युवराज को वनडे और टी-20 टीम में जगह दी है. गांगुली ने यह भी कहा कि सभी प्रारूपों में विराट कोहली को कप्तान बनाए जाने से टीम को सभी प्रारूपों में अच्छी सफलता मिलेगी.

गांगुली ने कहा, "यह अच्छी बात है कि युवराज को दोनों प्रारूपों में टीम में जगह मिली है. मैं आश्वस्त हूं कि वह रन बनाएंगे और सफल रहेंगे."

कोहली को टीम की कमान सौंपने पर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष गांगुली ने कहा, "वह वनडे और टी-20 में धोनी के सही उत्तराधिकारी हैं. वह धोनी की तरह ही शानदार होंगे, इसमें कोई शक नहीं है."

धोनी ने बुधवार को सभी को हैरान करते हुए वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज के लिए चयनकर्ताओं ने कोहली को टीम का नया कप्तान बनाया है.

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, विराट कोहली, सौरव गांगुली, भारत Vs इंग्लैंड, Yuvraj Singh, Virat Kohli, Sourav Ganguly, India Vs England, ODI Series
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com