
Sohail Tanvir picks cricketer who ahead of their time in T20 Cricket: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) ने ऐसे दो क्रिकेटरों के बारे में बात की है जो अपने समय से काफी आगे थे. बता दें कि हाल के समय में टी-20 में कई बल्लेबाज तेज गति से रन बनाकर दुनिया को चौंका रहे हैं. ऐसे में पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने दो ऐसे क्रिकेटरों को चुनाव किया है जिसे वो टी-20 क्रिकेट का किंग मानते हैं.. बता दें पूर्व पाक गेंदबाज ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) और इमरान नजीर ( Imran Nazir) को टी-20 में अपने समय से काफी आगे का क्रिकेटर करार दिया है. सोहेल तनवीर ने माना है कि ये दो क्रिकेटर अपने समय से काफी आगे थे. ये दोनों खिलाड़ी वनडे में भी टी-20 क्रिकेट खेलते थे.
पाकिस्तान के tamasha.digital सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बात करते हुए तनवीर ने कहा कि, "देखिए शाहिद अफरीदी ने अपने करियर की शुरुआत में ही दिखा दिया था कि वो कितने तूफानी बल्लेबाज हैं. उन्होंने उस दौरान 37 गेंद पर शतक लगाया जब 30 ओवर में 100 रन बनते थे. शाहिद अपने समय से काफी आगे के क्रिकेटर थे. वहीं, दूसरे क्रिकेटर मेरे नजर में इमरान नजीर थे. ये भी टी-20 के सबसे तूफानी बल्लेबाज थे".
बता दें कि शाहिद अफरीदी ने अपने टी-20 करियर में 329 मैच खेले और इस दौरान 4399 रन बनाने में सफल रहे. शाहिद अफरीदी ने टी-20 में एक शतक और 10 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की थी. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने टी-20 में कुल 347 विकेट लेने का कमाल किया था. बता दें कि अफरीदी को टी-20 क्रिकेट का सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर माना जाता है. इसके अलावा दूसरी ओर इमरान नजीर ने अपने टी-20 करियर में ज्याद मैच नहीं खेले और केवल 25 मैच ही खेल पाए. इमरान नजीर ने 25 टी-20 मैच में 500 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे
दूसरी ओर पाकिस्तान गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir Profile) के बारे में बात करें तो पाकिस्तानी गेंदबाज ने 388 टी-20 मैच में कुल 389 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. पाकिस्तान के लिए तनवीर ने टी-20 इंटरनेशनल में 57 मैच खेलते हुए कुल 54 विकेट लिए थे. (Sohail Tanvir Career Stats)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं