
- स्मृति मंधाना ने इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे में 28 रन बनाकर भारतीय महिला टीम के लिए 4500 रन पूरे किए.
- वह भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं जिन्होंने वनडे में 4500 या उससे अधिक रन बनाए हैं, पहले मिताली राज थीं.
- मिताली राज ने 1999 से 2022 तक 232 वनडे मैचों में 7805 रन बनाए, जबकि मंधाना ने 103 मैचों में 4501 रन बनाए हैं.
Smriti Mandhana Completed 4500 Runs In Womens ODI: इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में 28 रनों की पारी खेलते हुए भारतीय महिला टीम की अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारतीय महिला टीम की तरफ से वनडे में 4500 या उससे अधीन रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गए हैं. उनसे पहले इस बड़ी उपलब्धि को केवल पूर्व कप्तान मिताली राज ने हासिल किया था. 42 वर्षीय पूर्व कप्तान ने देश के लिए वनडे में 1999 से 2022 के बीच 232 मुकाबलों में हिस्सा लिया. इस बीच 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाने में कामयाब रहीं.
वहीं स्मृति मंधाना ने देश के लिए 2013 से खबर लिखे जाने तक 103 वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 103 पारियों में 46.40 की औसत से 4501 रन निकले हैं. मंधाना के नाम वनडे में 11 शतक और 31 दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 136 रनों की है, जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ साल 2024 में खेली थी.
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 16, 2025
Congratulations to vice-captain Smriti Mandhana on completing 4500 runs in ODIs 👏
Updates ▶️ https://t.co/MNi6s39Sr0#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/RhmpFWaaBX
भारत महिला टीम की तरफ से वनडे में सर्वाधिक रन बनाने वाली पांच खिलाड़ी
7805 रन - मिताली राज
4501 रन - स्मृति मंधाना
3960 रन - हरमनप्रीत कौर
2856 रन - अंजुम चोपड़ा
2362 रन - दीप्ति शर्मा
टैमी ब्यूमोंट को छोड़ा पीछा
यही नहीं स्मृति मंधाना ने महिला वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में इंग्लिश महिला खिलाड़ी टैमी ब्यूमोंट को पीछे छोड़ दिया है. ब्यूमोंट ने अपनी टीम के लिए वनडे में 130 मैच खेलते हुए 120 पारियों में 4492 रन बनाए हैं, जबकि मंधाना के रनों की संख्या 4501 हो गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं