विज्ञापन

Smriti Mandhana: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ नाम

Smriti Mandhana, India Women vs Ireland Women: स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

Smriti Mandhana: ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बीच स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास, सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ नाम
Smriti Mandhana

Smriti Mandhana, India Women vs Ireland Women: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने इतिहास रच दिया है. वह भारत की तरफ से वनडे फॉर्मेट में 4000 रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. 28 वर्षीय महिला बल्लेबाज ने यह खास उपलब्धि भारत और आयरलैंड के बीच जारी वनडे सीरीज के दौरान हासिल की है. सीरीज का पहला मुकाबला आज (10 जनवरी 2025) राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. जहां पारी का आगाज करते हुए मंधाना जबर्दस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए उन्होंने 29 गेंदों का सामना करते हुए 141.38 की स्ट्राइक रेट से 41 रन की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक खूबसूरत छक्का भी निकला. मैच के दौरान पारी का 40वां रन पूरा करते हुए उन्होंने वनडे में 4000 रन बनाने की खास उपलब्धि को हासिल की.

वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बनीं स्मृति मंधाना

यही नहीं स्मृति मंधाना महिला वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली दुनिया की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं. पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई महिला बल्लेबाज बेलिंडा क्लार्क का नाम आता है. जिन्होंने महज 86 पारियों में 4000 रन के आंकड़े को छुआ था. उनके बाद दूसरे स्थान पर भी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर का ही नाम आता है. यह कोई और नहीं बल्कि मेग लैनिंग हैं. लैनिंग ने 4000 रन के आंकड़े को 89 पारियों में हासिल किया था. इन दोनों दिग्गजों के बाद अब तीसरे स्थान पर स्मृति मंधाना आ गई हैं. मंधाना ने 4000 रन के आंकड़े को 95 पारियों में प्राप्त किया है. 

महिला वनडे में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाली खिलाड़ी 

86 पारी - बेलिंडा क्लार्क - ऑस्ट्रेलिया 
89 पारी - मेग लैनिंग - ऑस्ट्रेलिया 
95 पारी - स्मृति मंधाना - भारत 
96 पारी - लौरा वोल्वार्ड्ट - दक्षिण अफ्रीका 
103 पारी - कैरेन रोल्टन - ऑस्ट्रेलिया
105 पारी - सूजी बेट्स - न्यूजीलैंड 
107 पारी - स्टेफनी टेलर - वेस्टइंडीज 

भारत की तरफ से केवल दो महिला बल्लेबाज बना पाईं हैं 4000 से अधिक रन 

भारत की तरह से महिला वनडे में अबतक केवल दो ही खिलाड़ी 4000 के आंकड़े को पार कई पाई हैं. पहले स्थान पर पूर्व कप्तान मिताली राज का नाम आता है. जिन्होंने 232 मैच की 211 पारियों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए हैं. उनके बाद अब स्मृति मंधाना ने 4000 के आंकड़े को पार किया है. उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 95 वनडे मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 95 पारियों में 44.95 की औसत से 4001 रन निकले हैं. 

यह भी पढ़ें- 'पूरा देश पटाखे फोड़ता है...', प्रेमानंद महाराज से मिलने वृंदावन पहुंचे विराट-अनुष्का, VIDEO में देखें क्या हुई बातचीत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com