यह ख़बर 06 नवंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

कई बार मजाक के लिए भी होती है छींटाकशी : सचिन तेंदुलकर

खास बातें

  • दुनिया के कई खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना कर चुके सचिन तेंदुलकर का मानना है कि तेज गेंदबाजों द्वारा की गई छींटाकशी को ‘अच्छे मजाक’ के तौर पर लिया जाना चाहिए।
मुंबई:

दुनिया के कई खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना कर चुके सचिन तेंदुलकर का मानना है कि तेज गेंदबाजों द्वारा की गई छींटाकशी को ‘अच्छे मजाक’ के तौर पर लिया जाना चाहिए।

गेमिंग सेंटर स्माश के ब्रांड दूत बने तेंदुलकर ने वसीम अकरम जैसे तेज गेंदबाजों द्वारा की गई छींटाकशी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वालों का सामना करना अलग अनुभव होता है। वसीम विश्व स्तरीय गेंदबाज थे। क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में से एक।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने कहा, इन महान खिलाड़ियों के साथ हर अनुभव के पीछे हंसी-मजाक भी होता है। कई बार वे कई बातें बोलते हैं, लेकिन जो सुनने लायक नहीं होती, उसे रिकॉर्ड नहीं किया जाता। उन्होंने कहा, इन महान गेंदबाजों का सामना करना अद्भुत अनुभव रहा है। कोई क्रिकेटर वार्न या मुरलीधरन, ब्रेट ली या मलिंगा का सामना कैसे करेगा? इस अनुभव के लिए उन्हें खेलना जरूरी है।