विज्ञापन
This Article is From Nov 06, 2012

कई बार मजाक के लिए भी होती है छींटाकशी : सचिन तेंदुलकर

कई बार मजाक के लिए भी होती है छींटाकशी : सचिन तेंदुलकर
मुंबई: दुनिया के कई खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना कर चुके सचिन तेंदुलकर का मानना है कि तेज गेंदबाजों द्वारा की गई छींटाकशी को ‘अच्छे मजाक’ के तौर पर लिया जाना चाहिए।

गेमिंग सेंटर स्माश के ब्रांड दूत बने तेंदुलकर ने वसीम अकरम जैसे तेज गेंदबाजों द्वारा की गई छींटाकशी के बारे में पूछे जाने पर कहा, 90 मील प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वालों का सामना करना अलग अनुभव होता है। वसीम विश्व स्तरीय गेंदबाज थे। क्रिकेट के महानतम गेंदबाजों में से एक।

उन्होंने कहा, इन महान खिलाड़ियों के साथ हर अनुभव के पीछे हंसी-मजाक भी होता है। कई बार वे कई बातें बोलते हैं, लेकिन जो सुनने लायक नहीं होती, उसे रिकॉर्ड नहीं किया जाता। उन्होंने कहा, इन महान गेंदबाजों का सामना करना अद्भुत अनुभव रहा है। कोई क्रिकेटर वार्न या मुरलीधरन, ब्रेट ली या मलिंगा का सामना कैसे करेगा? इस अनुभव के लिए उन्हें खेलना जरूरी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Sachin Tendulkar, Sachin Tendulkar On Sledging, सचिन तेंदुलकर, छींटाकशी पर सचिन, सचिन