विज्ञापन

"श्रीसंत विक्टिम थे और..." थप्पड़कांड वीडियो विवाद पर ललित मोदी ने दिया श्रीसंत की पत्नी को जवाब

Lalit Modi responded to criticism from S. Sreesanth's wife: 2008 आईपीएल स्लैप-गेट विवाद का अनदेखा वीडियो सार्वजनिक करने पर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आड़े हाथों लिया था. अब ललित मोदी ने आलोचना का जवाब दिया है.

"श्रीसंत विक्टिम थे और..." थप्पड़कांड वीडियो विवाद पर ललित मोदी ने दिया श्रीसंत की पत्नी को जवाब
Lalit Modi responded to S. Sreesanth's wife:
  • ललित मोदी ने 2008 के स्लैप-गेट विवाद का अनदेखा वीडियो सार्वजनिक किया था.
  • श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने इस वीडियो को घृणित और अमानवीय बताते हुए ललित मोदी और क्लार्क की आलोचना की थी.
  • ललित मोदी ने कहा कि वीडियो सिक्योरिटी कैमरे से मिला था और उन्होंने केवल सच्चाई बताई, जिसे वे छुपा नहीं सकते.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Lalit Modi Responds To S Sreesanth's Wife: पूर्व भारतीय क्रिकेटर श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क को आड़े हाथों लिया था, क्योंकि उन्होंने 2008 आईपीएल स्लैप-गेट विवाद का अनदेखा वीडियो सार्वजनिक किया. यह घटना श्रीसंत और हरभजन सिंह के बीच हुई थी. अब ललित मोदी ने भुवनेश्वरी की आलोचना का जवाब दिया है.

यह विवाद तब शुरू हुआ, जब एक पॉडकास्ट के दौरान मोदी और क्लार्क आईपीएल के पुराने किस्सों पर चर्चा कर रहे थे. इसी दौरान ललित मोदी ने वह अनदेखा क्लिप जारी किया, जिसमें मैच खत्म होने के बाद हैंडशेक के दौरान हरभजन सिंह, श्रीसंत को थप्पड़ मारते नजर आए. इस घटना के चलते हरभजन पर 11 मैचों का प्रतिबंध लगा था.

ललित मोदी ने आईएएनएस को बताया,"मुझे नहीं पता कि वह (श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी) क्यों नाराज हैं. मुझसे एक सवाल पूछा गया था, और मैंने सच बता दिया. मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता. मैं सच बोलने के लिए जाना जाता हूं. श्रीसंत विक्टिम थे और मैंने वही कहा. इससे पहले किसी ने मुझसे यह सवाल नहीं किया था, इसलिए जब क्लार्क ने पूछा तो मैंने जवाब दिया."

मोदी ने माइकल क्लार्क को यह भी समझाया कि यह क्लिप उनकी सिक्योरिटी कैमरा फुटेज से मिली थी, क्योंकि उस समय ब्रॉडकास्टर ने अपने कैमरे बंद कर दिए थे. वीडियो में दिखता है कि पोस्ट-मैच हैंडशेक के दौरान हरभजन ने श्रीसंत को बुलाया और फिर थप्पड़ मार दिया.

हालांकि, हरभजन ने इस घटना के लिए कई बार सार्वजनिक रूप से माफी भी मांगी. हालांकि, बाद में दोनों खिलाड़ियों ने विवाद को पीछे छोड़ दिया. इसके बाद दोनों कमेंट्री पैनल और विज्ञापनों में भी नजर आए. इससे पहले, भुवनेश्वरी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में इस घटना की आलोचना करते हुए इसे "घृणित, हृदयहीन और अमानवीय" बताया था. 

भुवनेश्वरी ने लिखा, "ललित मोदी और माइकल क्लार्क, आपको शर्म आनी चाहिए. श्रीसंत और हरभजन दोनों ही जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं और अब स्कूल जाने वाले बच्चों के पिता हैं, फिर भी आप पुराने जख्मों को कुरेदने की कोशिश कर रहे हैं. बेहद घिनौना, बेरहम और अमानवीय." श्रीसंत ने भी इंस्टाग्राम पर उनके पोस्ट को रीशेयर किया था. 

इस मामले पर कमेंटेटर हर्षा भोगले का भी रिएक्शन आया था. हर्षा ने कहा था कि उन लोगों ने वादा किया था कि यह वीडियो पब्लिक डोमेन से बाहर रहेगा. हर्षा ने लिखा,"दिलचस्प बात यह है कि हरभजन-श्रीसंत का वीडियो 17 साल बाद सामने आया है. हममें से बहुत कम लोगों ने इसे देखा था और हमने अपना वचन दिया था कि यह सार्वजनिक डोमेन से बाहर रहेगा क्योंकि आईपीएल अपने पहले साल में था और यह इसके लिए सबसे अच्छी खबर नहीं होती."

यह भी पढ़ें: अर्शदीप सिंह ने बताया जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि मोहम्मद सिराज से मिली गेम चेजिंग एडवाइस

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन या शुभमन गिल नहीं सुरेश रैना ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने अपने दो ओपनर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com