विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

SL(W) vs IND(W): भारत के खिलाफ T20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

भारतीय महिला टीम और पड़ोसी देश श्रीलंका महिला टीम के बीच खेले जानें वाले क्रमशः तीन-तीन मैचों की T20I श्रृंखला और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान हो चूका है.

SL(W) vs IND(W): भारत के खिलाफ T20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
श्रीलंका महिला टीम
कोलंबो:

भारतीय महिला टीम (India Women's National Cricket Team) और पड़ोसी देश श्रीलंका महिला टीम (Sri Lanka Women's National Cricket Team) के बीच खेले जानें वाले क्रमशः तीन-तीन मैचों की T20I श्रृंखला और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए श्रीलंकाई टीम का ऐलान हो चूका है. भारत के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला में विपक्षी टीम की अगुवाई 32 ऑलराउंडर खिलाड़ी चमारी अटापट्टू (Chamari Athapaththu) करेंगी.

आगामी सीरीज के लिए बोर्ड ने एक मजबूत खेमे का चुनाव किया है. चयनकर्ताओं ने कप्तान चमारी अटापट्टू के अलावा टीम में हसीनी परेरा, निलाक्षी डी सिल्वा, ओशादी राणासिंघे और इनोका रणवीरा जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम में चुना है, जो अकेले दम पर मैच का रुख मोड़ने में माहिर हैं. 

श्रीलंकाई टीम में 16 वर्षीय युवा बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने को भी चुना गया है. गुणरत्ने श्रीलंका के लिए T20I क्रिकेट में डेब्यू कर चुकी हैं. हालांकि उन्हें एकदिवसीय क्रिकेट में डेब्यू करना अभी बाकि है. विशमी को आगामी सीरीज के लिए क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में चुना गया है.

बता दें भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच T20I सीरीज 23 से 27 जून के बीच दांबुला में खेला जाएगा. वहीं आईसीसी महिला चैंपियनशिप 2022-25 का हिस्सा वनडे सीरीज एक से सात जुलाई के बीच पल्लेकेले में खेला जाएगा.

भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए इस प्रकार है श्रीलंकाई महिला टीम:

चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसीनी परेरा, कविषा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी, ओशादी राणासिंघे, सुगंधिका कुमारी, इनोका रानावीरम, अचिनि कुलसुरिया, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, माल्शा शेहानी, अमा कंचना, उदेशिका प्रबोधनी, रश्मि डी सिल्वा, हंसिमा करुणारत्ने, कौशानी नुथ्यंगना, सत्या संदीपनी और थारिका सेवावंडी. 

* ""अश्विन को हुआ कोरोना, नहीं जा पाए इंग्लैंड, जानिए क्या खेल पाएंगे आखिरी टेस्ट मैच या नहीं ?
* कोच द्रविड़ ने कहा, भारतीय टीम को मिले 2 'X Factor', टी20 वर्ल्ड कप में दिलाएंगे भारत को जीत
* IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com