अंपायर कुमार धर्मसेना (Kumar Dharmasena) के ऊपर कई मीम्स (Memes) बनते है जिसे देखकर फैन्स लोटपोट हो जाते हैं. 2019 वर्ल्ड कप में धर्मसेना द्वारा विजेता और हारी हुई टीम के खिलाड़ियों की ली गई सेल्फी को फैन्स आजतक नहीं भूले हैं. अब एक और मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें धर्मसेना अंपायरिंग करने के दौरान कैच लेने की कोशिश करते दिख रहे हैं. दरअसल श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने मैच से ज्यादा सुर्खियां बटोरी.
Kumar Dharamsena and NZ in world Cup finals
— Sonu (@71willcome) November 14, 2021
Then. Now pic.twitter.com/xRmX2YfMPf
हुआ ये कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान बैटर एलेक्स कैरी ने एक शॉट स्क्वायर लेग की तरफ लगाया, जहां अंपायर कुमार धर्मसेना मौजूद थे. अपनी ओर गेंद आती देख धर्मसेना ने अपने दोनों हाथ जोड़कर कैच लेने जैसा जेस्चर करते हुए नजर आए. हालांकि उन्होंने कैच नहीं लिया लेकिन उनके इस जेस्चर ने फैन्स को लोटपोट कर दिया.
Catch! Umpire Kumar Dharmasena looks like he wants to get into the action...
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 19, 2022
Thankfully he didn't #SLvAUS pic.twitter.com/M4mA1GuDW8
धर्मसेना द्वारा किए गए इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में धर्मसेना ने जिस तरह से अपने हाथ खोले थे, उसे देखकर ऐसा लगा कि वो अंपायरिंग छोड़ कैच कर लेंगे लेकिन ऐन मौके पर उन्होंने गेंद को जाने दिया. फैन्स सोशल मीडिया पर धर्मसेना के इस मजाकिया एक्ट की खूब चर्चा कर रहे हैं और इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं.
A hilarious moment captured on the field during Australia vs Sri Lanka match. At a moment on field umpire Kumar Dharamsena forget that he was an umpire not a fielder and was going to catch the ball, but thankfully he didn't that. #AUSvsSL pic.twitter.com/6X3jE8MyXS
— DINESH CHOUDHARY ???????? (@Dinesh_BHU_2020) June 20, 2022
Kumar Dharmasena going for a catch in SL vs Aus Odi match pic.twitter.com/DYyxn6kEsy
— Sportsfan Cricket (@sportsfan_cric) June 20, 2022
बता दें कि धर्मसेना ने श्रीलंका क्रिकेट के लिए 31 टेस्ट और 141 वनडे मैच भी खेले हैं. वहीं, तीसरे वनडे की बात करें तो श्रीलंका ने यह मैच 6 विकेट से जीत लिया. सीरीज में श्रीलंकाई टीम ने कंगारू टीम पर 2-1 से बढ़त बना ली है.
* ""SL vs IND W: हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, देखें Pics
* 'IND vs SA: जहीर खान भी हुए Rishabh Pant से निराश, बताई गलती और दी कप्तानी की अहम सलाह
* "'पंत के लिए अब टी20 टीम में जगह बनाना मुश्किल होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं