
सर विव रिचर्ड्स के साथ विराट कोहली...
एंटीगा:
टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू होने वाली 4 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटी है। इस बीच उसे वेस्टइंडीज बल्कि यूं कहे कि वर्ल्ड क्रिकेट के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स से रूबरू होने का मौका मिला। रिचर्ड्स खुद टीम इंडिया के होटल पहुंचे और भारतीय टीम से मुलाकात की। कप्तान विराट कोहली सहित टीम इंडिया कई खिलाड़ियों ने उनसे मिली सलाह को अनमोल बताते हुए उनसे मिलने पर खुशी जताई है।
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और केएल राहुल ने रिचर्ड्स के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
कोहली ने सर रिचर्ड्स से मिलने के बाद ट्विटर पर लिखा,‘‘कितना यादगार पल था। महानतम सर विवियन रिचर्ड्स के साथ। उनसे अनमोल सलाह मिली।’’
टीम इंडिया के ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा,‘‘महान सर विव रिचर्डस के साथ संक्षिप्त बातचीत में मजा आया। अभी भी बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं।’’
केएल राहुल ने लिखा,‘‘मेरे भीतर का प्रशंसक जाग उठा, सर विव ने हमें कुछ सलाह दी। क्या लीजेंड हैं।’’
बीसीसीआई ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस पर कहा,‘‘ द किंग विवियन रिचर्डस और प्रिंस विराट कोहली एंटीगा में एक साथ।’’
एक अन्य ट्वीट में कहा गया,‘‘एक यादगार मुलाकात। सर विव रिचर्डस ने एंटीगा में टीम इंडिया के सदस्यों से मुलाकात की।’’
गौरतलब है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 से 25 जुलाई तक एंटीगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेटर कोहली, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मुरली विजय और केएल राहुल ने रिचर्ड्स के साथ तस्वीरें खिंचवाई।
कोहली ने सर रिचर्ड्स से मिलने के बाद ट्विटर पर लिखा,‘‘कितना यादगार पल था। महानतम सर विवियन रिचर्ड्स के साथ। उनसे अनमोल सलाह मिली।’’
What a memorable moment. With the greatest ever, Sir @vivrichards56. Words of gold from him. #Grateful #Memorable pic.twitter.com/sK0xsIDC3P
— Virat Kohli (@imVkohli) July 19, 2016
टीम इंडिया के ओपनर बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने लिखा,‘‘महान सर विव रिचर्डस के साथ संक्षिप्त बातचीत में मजा आया। अभी भी बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं।’’
Enjoyed having little discussion with Great Sir viv richards!!! Still feeling so happy!!pic.twitter.com/v2bHAgB8Cd
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) July 19, 2016
केएल राहुल ने लिखा,‘‘मेरे भीतर का प्रशंसक जाग उठा, सर विव ने हमें कुछ सलाह दी। क्या लीजेंड हैं।’’
Major fan boy moment Sir viv was kind enough to give us some advice. #blessed #bossman what a legend. pic.twitter.com/Dy5nh3a8ms
— K L Rahul (@klrahul11) July 19, 2016
बीसीसीआई ने भी इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की। इस पर कहा,‘‘ द किंग विवियन रिचर्डस और प्रिंस विराट कोहली एंटीगा में एक साथ।’’
The King @vivrichards56 and the Prince @imVkohli together in Antigua. pic.twitter.com/Dt6jok46zI
— BCCI (@BCCI) July 19, 2016
एक अन्य ट्वीट में कहा गया,‘‘एक यादगार मुलाकात। सर विव रिचर्डस ने एंटीगा में टीम इंडिया के सदस्यों से मुलाकात की।’’
(इनपुट भाषा से भी)A meeting to remember and cherish! Sir @vivrichards56 meet Team India members in Antigua. pic.twitter.com/bRSJANMqlp
— BCCI (@BCCI) July 19, 2016
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विवियन रिचर्ड्स, भारत- वेस्टइंडीज टेस्ट, Sir Vivian Richards, India-West Indies Cricket Series, टीम इंडिया, विराट कोहली, सर विव रिचर्ड्स, Team India, Virat Kohli, Sir Viv Richards, Shikhar Dhawan, WIvsIND, INDvsWI