IPL 2022 GT vs PBKS: आईपीएल के 48वें मैच में गुजरात के ओपनर शुबमन गिल (Shubman Gill) 9 रन बनाकर दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. दरअसल गुजरात की पारी के तीसरे ओवर में ही टीम को पहला झटका लगा, जब गिल दुर्भाग्य से रन आउट हो गए. तीसरे ओवर की पहली गेंद पर गिल ने गेंदबाज संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) के खिलाफ ऑफ साइड में शॉट मारकर तेजी से रन लेने की कोशिश की लेकिन ऋषि धवन ने शानदार थ्रो फेंककर गिल को रन आउट कर दिया. हालांकि गेंदबाज संदीप बल्लेबाज क्रीज पर खड़े थे जिसके कारण गिल उनसे टकराने से बच गए. ऐसे में जब शुबमन सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए तो गेंदबाज संदीप से खफा भी दिखे, गिल के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी.
Shubman Gill
— Wisden India (@WisdenIndia) May 3, 2022
A bullet throw from Rishi Dhawan and the GT opener departs early.#GTvsPBKS #IPL2022 pic.twitter.com/N20CyvZZ7b
बता दें कि टूर्नामेंट में गिल की शुरूआत शानदार रही थी लेकिन बाद में उनकी बल्लेबाजी का ग्राफ नीचे गिरा है. ऐसे में इस मैच में उम्मीद थी कि शुबमन बड़ी पारी खेलकर फिर से फॉर्म में आ जाएंगे लेकिन उनकी किस्मत ने एक बार फिर धोखा दिया औऱ इस बार रन आउट होकर पवेलियन लौटे. इस सीजन में अबतक शुबमन ने 10 मैच में 269 रन ही बना सके हैं.
Shubman Gill's runs in ipl 2022:
— A cricket fan who loves blasters and united (@mathewsrenny4) May 3, 2022
180 - First 3 matches
On next 7 matches he scores only 89 runs#Shubmangill #IPL2022 #GTvsPBKS pic.twitter.com/bQLcENb8kt
हालांकि शुरूआती मैचों में गिल के बल्ले से धमाकेदार पारियां निकली थी. गिल ने इस सीजन में अबतक 2 अर्धशतक जमाए हैं. शुरूआती 3 मैच में गिल ने 180 रन बनाए थे तो वहीं उसके बाद से 7 मैच में कुल 89 रन ही बना पाए हैं.
Kieron Pollard के रिटायरमेंट के बाद यह खिलाड़ी बना वनडे और टी-20 में वेस्टइंडीज टीम का नया कप्तान
ICYMI - Rishi Dhawan's direct-hit sends Gill back in the hut.
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2022
https://t.co/BDrjfRCU7q #TATAIPL #GTvPBKS
इस मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. गुजरात और पंजाब ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किए हैं. पंजाब के खिलाफ मैच में हार्दिक भी कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 1 रन बनाकर ऋषि की गेंद पर विकेटकीपर द्व्रारा लपके गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं