विज्ञापन

शुभमन गिल ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, कोहली का 'विराट महारिकॉर्ड' तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली

Shubman Gill: शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

शुभमन गिल ने एजबेस्टन में रचा इतिहास, कोहली का 'विराट महारिकॉर्ड' तोड़कर विश्व क्रिकेट में मचाई खलबली
Shubman Gill Break Virat Kohli in Edgbaston IND vs ENG

Shubman Gill: भारतीय कप्तान शुभमन गिल एजबेस्टन टेस्ट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर लिया है. शुभमन गिल (Shubman Gill Break Virat Kohli in Edgbaston IND vs ENG 2nd Test) ने एजबेस्टन में इतिहास रचते हुए विराट कोहली के महारिकॉर्ड को तोड़ दिया, गिल ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन 114 रन से आगे खेलते हुए 263 गेंदों में अपना 150 रन का आकड़ा छुआ और इसके साथ ही गिल एजबेस्टन में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर में मामले में विराट (149) रन को पीछे छोड़ अब पहले पायदान पहुंच गए हैं.

दरअसल, एजबेस्टन के मैदान पर भारत की ओर से अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2018 में 149 रन बनाए थे. शुभमन गिल पहले दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद 114 रन बना लिए थे और उन्हें कोहली के स्कोर तक पहुंचने के लिए सिर्फ 36 रन और चाहिए थे जिसे उन्होंने आज हासिल कर लिया.

एजबेस्टन में भारत के लिए सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

1. शुभमन गिल   – 150 रन   (2025) 
2. विराट कोहली – 149 रन (2018)

गिल की यह पारी केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड ही नहीं, बल्कि टीम के लिए भी बेहद अहम है, क्योंकि गिल ने टीम के मुश्किल हालात में क्रीज पर टिके रहे और भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com