विज्ञापन

कहां देख सकते हैं दलीप ट्रॉफी के मुकाबले? किस टीम में कौन, कब शुरू होंगे मैच, यहां है पूरी जानकारी

Duleep Trophy 2024: दलीप ट्रॉफी में कुल 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार कोई खास फॉर्मेट नहीं बनाया गया है. मैच के दौरान सभी टीमें एक दूसरे से क्रमशः 1-1 बार आमने-सामने होंगी.

कहां देख सकते हैं दलीप ट्रॉफी के मुकाबले? किस टीम में कौन, कब शुरू होंगे मैच, यहां है पूरी जानकारी
Shubman Gill

Duleep Trophy 2024: भारत के एक बार फिर से शीर्ष खिलाड़ी देश की घरेलू प्रतिष्ठित टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी में जलवा बिखरने के लिए तैयार हैं. इस दौरान उनके प्रदर्शन पर हर किसी की पैनी नजर रहेगी. क्योंकि जल्दी ही भारतीय टीम को कई देशों के साथ कई अहम मुकाबले खेलने हैं. टूर्नामेंट का आगाज 5 सितंबर से हो रहा है. इस दौरान कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला 19 सितंबर से 22 सितंबर के बीच टीम ए बनाम टीम सी के साथ समाप्त होगा. जीतने वाली टीम को 2 अंक दिए जाएंगे. इसके अलावा मैच ड्रा होने के बाद दोनों टीमों में क्रमशः 1-1 अंक बाटे जाएंगे. 

दलीप ट्रॉफी में कुल 4 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस बार कोई खास फॉर्मेट नहीं बनाया गया है. मैच के दौरान सभी टीमें एक दूसरे से क्रमशः 1-1 बार आमने-सामने होंगी. आखिर में जिस टीम के खाते में सर्वाधिक अंक होंगे. उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा.  

कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग?

दलीप ट्रॉफी 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट प्रेमी जियो सिनेमा ऐप पर देख सकते हैं. 

लाइव टेलीकास्ट कहां देखें?

दलीप ट्रॉफी 2024 का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखने को मिलेगा. 

कहां खेले जाएंगे टूर्नामेंट के सभी मैच?

दलीप ट्रॉफी 2024 के सभी मुकाबले 5 सितंबर से आंध्र प्रदेश के अनंतपुर में 2 अलग स्थानों पर खेले जाएंगे. जिन मैदानों में ये मैच खेले जाएंगे. उनके नाम  रूरल डेवलपमेंट ट्रस्ट स्टेडियम और एसीए एडीसीए ग्राउंड हैं. 

दलीप ट्रॉफी 2024 का शेड्यूल 

5 से 8 सितंबर - टीम ए बनाम टीम बी  
5 से 8 सितंबर - टीम सी बनाम टीम डी
12 से 15 सितंबर - टीम ए बनाम टीम डी 
12 से 15 सितंबर - टीम बी बनाम टीम सी 
19 से 22 सितंबर - टीम बी बनाम टीम डी 
19 से 22 सितंबर - टीम ए बनाम टीम सी 

कुछ इस प्रकार हैं चारो टीमें

भारत 'ए' - शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वत कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत.

भारत 'बी' - अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, एन जगदीशन (विकेटकीपर) और मोहित अवस्थी.

भारत 'सी' - ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), बी इंद्रजीत, ह्रितिक शोकीन, मानव सुथार, गौरव यादव, वैशाक विजयकुमार, अंशुल खंभोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वारियर.

भारत 'डी' - श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार.

यह भी पढ़ें- Mehidy Hasan Miraz: ऐसा क्या हुआ कि मेहदी हसन ने अपने 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड रिक्शा चालक को दे दिया?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Virat Kohli: बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली ने ऐसे गंवाया विकेट, रोहित शर्मा का रिएक्शन हुआ वायरल
कहां देख सकते हैं दलीप ट्रॉफी के मुकाबले? किस टीम में कौन, कब शुरू होंगे मैच, यहां है पूरी जानकारी
India vs Bangladesh India will have to stay away from these Bangladeshi players
Next Article
India vs Bangladesh: बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों से रहना होगा टीम इंडिया को सावधान, अकेले दम पर बदल सकते हैं मैच का परिणाम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com