विज्ञापन

सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, भारत की तरफ से इन 7 दिग्गजों ने खेले हैं सर्वाधिक वनडे

Virat Kohli, Most Matches For India in ODI: भारत की तरफ से अबतक कुल सात बल्लेबाजों ने 300 या 300 से अधिक वनडे मुकाबले खेले हैं. जिसमें विराट कोहली भी अब शामिल हो गए हैं.

सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली तक, भारत की तरफ से इन 7 दिग्गजों ने खेले हैं सर्वाधिक वनडे
Virat Kohli

Virat Kohli, Most Matches For India in ODI: न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मुकाबले में आज (02 मार्च 2025) जरुर विराट कोहली कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए. मगर मैदान में उतरते हुए उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. देश के लिए वह वनडे फॉर्मेट में 300 मैच खेलने वाले सातवें बल्लेबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर खेल जगत में 'क्रिकेट के भगवान' के रूप में मशहूर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. जिन्होंने टीम इंडिया के लिए वनडे में सर्वाधिक 463 मुकाबले खेले हैं. 

दूसरे स्थान पर और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया को आईसीसी के कई बड़े खिताब जीता चुके पूर्व दिग्गज कप्तान महेंद्र सिंह धोनी काबिज हैं. उन्होंने देश के लिए वनडे में 2004 से 2019 के बीच 347 मुकाबलों में हिस्सा लिया. 

तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ का नाम आता है. जिन्होंने 1996 से 2011 के बीच कुल 340 वनडे मुकाबलों में जलवा बिखेरा. चौथे खिलाड़ी पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन हैं. उन्होंने देश के लिए 1985 से 2000 के बीच 334 मैचों में शिरकत किया.

भारत की तरफ से वनडे में सर्वाधिक मैच खेलने वाले पांचवे दिग्गज खिलाड़ी पूर्व कप्तान सौरव गांगुली हैं. उन्होंने 1992 से 2007 के बीच 308 मुकाबलों में हिस्सा लिया. छठवें स्थान पर युवराज सिंह काबिज हैं. जिन्होंने 2000 से 2017 के बीच 301 मुकाबलों में शिरकत किया. 

अब भारत की तरफ से वनडे में 300 मैच खेलने वाले सातवें खिलाड़ी विराट कोहली बन गए हैं. टीम इंडिया के लिए वनडे में विराट कोहली 2008 से शिरकत कर रहे हैं. इस बीच उनके बल्ले से 300 वनडे मैच की 288 पारियों में 58.01 की औसत से 14096 रन निकले हैं. कोहली के नाम वनडे में 51 शतक और 73 अर्धशतक दर्ज है. 

भारत की तरफ से 300 वनडे खेलने वाले खिलाड़ी 

463 मैच - सचिन तेंदुलकर 
347 मैच - एमएस धोनी 
340 मैच - राहुल द्रविड़ 
334 मैच - मोहम्मद अजहरुद्दीन
308 मैच - सौरव गांगुली 
301 मैच - युवराज सिंह 
300 मैच - विराट कोहली 

यह भी पढ़ें- विदर्भ के सिर सजा रणजी ट्रॉफी 2024-25 का खिताब, फाइनल में इन 2 खिलाड़ियों का रहा जलवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: