विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2021

शोएब मलिक के 19 साल के भतीजे का तहलका, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक रचा इतिहास, देखें Video

शोएब मलिक (Shoaib Malik) के भतीजे मोहम्मद हुराइरा (Muhammad Huraira)     ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो कायदे आजम ट्रॉफी (Quaid e Azam Trophy) में तिहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए

शोएब मलिक के 19 साल के भतीजे का तहलका, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक ठोक रचा इतिहास, देखें Video
शोएब मलिक के भतीजे ने रचा इतिहास
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शोएब मलिक के भतीजे ने रचा इतिहास
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठोका तिहरा शतक
जावेद मियांदाद ने सालो पहले किया था ऐसा अनोखा कारनामा

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) के भतीजे मोहम्मद हुराइरा (Muhammad Huraira) ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो कायदे आजम ट्रॉफी (Quaid e Azam Trophy) में तिहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी सत्र खेल रहे हैं जिन्होंने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा. वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर बन गए. पाकिस्तानी सरजमीं पर 300 के पार स्कोर बनाने वाले हुराइरा 22वें खिलाड़ी बन गए.विदेशी खिलाड़ियों में माइक बीयरली, मार्क टेलर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं. बलोचिस्तान के खिलाफ नार्दर्न के लिये खेल रहे हुराइरा ने 341 गेंद में नाबाद 311 रन बनाये जिसमें 40 चौके और चार छक्के शामिल हैं.

Ashes 2021: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने किया कमाल, 'डे-नाइट टेस्ट' में बना किंग

बता दें कि पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक 17 साल और 310 दिन की उम्र में जमाया था. अब मुहम्मद हुरैरा ने 19 साल और 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक ठोककर नया कारनामा कर दिखाया है. पाकिस्तान क्रिकेट ने हुरैना के तिहरा शतक जमाने का वीडियो भी शेयर किया है जिसपर क्रिकेट फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं. 

इस बल्लेबाज को CSK ने नीलामी से पहले बुलाया सेलेक्शन ट्रायल पर

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज:

जावेद मियांदाद 17 साल और 310 दिन
मुहम्मद हुरैरा 19 साल और 239 दिन

मलिक के रिएक्शन का इंतजार
मोहम्मद हुराइरा  के द्वारा ऐसा कारनामा करने के बाद अब  सभी को शोएब मलिक के रिएक्शन का इंतजार है. हालांकि ये खबर लिखे जाने तक अभी तक सोशल मीडिया पर शोएब ने अपने भतीजे के इस कारनामें को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: