पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) के भतीजे मोहम्मद हुराइरा (Muhammad Huraira) ने सोमवार को इतिहास रच दिया जो कायदे आजम ट्रॉफी (Quaid e Azam Trophy) में तिहरा शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के दूसरे सबसे युवा क्रिकेटर बन गए. हुराइरा पहली बार प्रथम श्रेणी सत्र खेल रहे हैं जिन्होंने 19 साल 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक जड़ा. वह पाकिस्तान के प्रथम श्रेणी इतिहास में 300 के पार पहुंचने वाले दूसरे और कुल आठवें क्रिकेटर बन गए. पाकिस्तानी सरजमीं पर 300 के पार स्कोर बनाने वाले हुराइरा 22वें खिलाड़ी बन गए.विदेशी खिलाड़ियों में माइक बीयरली, मार्क टेलर और वीरेंद्र सहवाग यह कारनामा कर चुके हैं. बलोचिस्तान के खिलाफ नार्दर्न के लिये खेल रहे हुराइरा ने 341 गेंद में नाबाद 311 रन बनाये जिसमें 40 चौके और चार छक्के शामिल हैं.
MONUMENTAL EFFORT! 19-year-old Mohammad Huraira becomes the second youngest Pakistan batter to score a first-class triple century! #HarHaalMainCricket pic.twitter.com/QtYRKDRCKT
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 20, 2021
बता दें कि पाकिस्तानी दिग्गज जावेद मियांदाद ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक 17 साल और 310 दिन की उम्र में जमाया था. अब मुहम्मद हुरैरा ने 19 साल और 239 दिन की उम्र में तिहरा शतक ठोककर नया कारनामा कर दिखाया है. पाकिस्तान क्रिकेट ने हुरैना के तिहरा शतक जमाने का वीडियो भी शेयर किया है जिसपर क्रिकेट फैन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं.
At just NINETEEN years of age Muhammad Huraira goes onto get a 311* for Northern!
— Change of Pace (@ChangeofPace414) December 20, 2021
He's been on the FC radar, but could THIS be his fast track ticket to Pakistan's first team? pic.twitter.com/WNIyeHIvcH
इस बल्लेबाज को CSK ने नीलामी से पहले बुलाया सेलेक्शन ट्रायल पर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तिहरा शतक बनाने वाले सबसे युवा पाकिस्तानी बल्लेबाज:
जावेद मियांदाद 17 साल और 310 दिन
मुहम्मद हुरैरा 19 साल और 239 दिन
MILESTONE: 19 year old Muhammad Huraira scores triple century in Quaid e Azam Trophy, becomes 2nd youngest Pakistani to score a triple-ton in FC cricket, his triple century comes in only 327 balls. What an achievement in maiden season by this youngster. pic.twitter.com/IstgaM828Q
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) December 20, 2021
मलिक के रिएक्शन का इंतजार
मोहम्मद हुराइरा के द्वारा ऐसा कारनामा करने के बाद अब सभी को शोएब मलिक के रिएक्शन का इंतजार है. हालांकि ये खबर लिखे जाने तक अभी तक सोशल मीडिया पर शोएब ने अपने भतीजे के इस कारनामें को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
भारतीय क्रिकेट टीम विवाद : कप्तान को लेकर विवादों का लंबा इतिहास'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं