इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन के लिए सभी टीमें अपनी मजबूत स्क्वायड बनाने में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में आगामी सीजन के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम भी एक बार फिर अपने खेमे को तैयार करने में जुटी हुई है. सीएसके की टीम ने हाल ही में संपन्न हुए रिटेंशन प्रक्रिया में स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा, अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी एवं कप्तान एमएस धोनी, इंग्लिश ऑलराउंडर खिलाड़ी मोइन अली और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड को रिटेन कर अपनी चाल चलनी शुरू कर दी है.
इसके अलावा फ्रेंचाइजी की नजर कई अन्य युवा क्रिकेटरों पर भी टिकी हुई है. आगामी ऑक्शन प्रक्रिया से पहले सीएसके की टीम ने इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचा रहे ओडिशा के 24 वर्षीय बल्लेबाज सुभ्रांशु सेनापति (Subhranshu Senapati) को सेलेक्शन ट्रायल के लिए बुलाया है.
Subhranshu Senapati Called for Selection Trials by the champions CSK in the IPL. Bringing you his batting highlights from the recently concluded Vijay Hazare Trophy & Syed Mushtaq Ali Trophy. @BCCI @ChennaiIPL @cricket_odisha @WasimJaffer14 pic.twitter.com/gBKlFDaDX4
— Odisha Cricket Association (@cricket_odisha) December 18, 2021
IND vs SA: सेंचुरियन टेस्ट शुरू होने से पहले श्रेयस अय्यर और इशांत शर्मा ने खोला पिच का राज
बता दें सेनापति का बल्ला इन दिनों घरेलू क्रिकेट में जमकर चल रहा है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए महज सात पारियों में 275 रन कूट डाले हैं. उन्होंने हाल ही में मुंबई स्थित बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आंध्रप्रदेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है. इसके अलावा उन्होंने विदर्भ और हिमाचल प्रदेश के खिलाफ भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ी है.
बात करें सुभ्रांशु सेनापति के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने घरेलू क्रिकेट में अबतक 34 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 55 पारियों में 37.8 की एवरेज से 1854 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से पांच शतक और सात अर्धशतक निकले हैं.
गुरु राहुल द्रविड़ ने भारतीय टीम को दिया जीत का मंत्र
इसके अलावा बात करें उनके लिस्ट A क्रिकेट के बारे में तो उन्होंने यहां अबतक 32 मैच खेलते हुए 28 पारियों में 41.2 की एवरेज से 988 रन जड़े हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनके नाम दो शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है.
फर्स्ट क्लास और लिस्ट A क्रिकेट के अलावा उन्होंने 26 T20 मुकाबले भी खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 24 पारियों में 28.9 की एवरेज से 637 रन निकले हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम तीन अर्धशतक दर्ज है.
बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास बनाने वाले लक्ष्य सेन क्यों देखना चाहते हैं Spiderman?
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं