शोएब मलिक की पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी संभव

शोएब मलिक की पांच साल बाद टेस्ट टीम में वापसी संभव

शोएब मलिक (फाइल फोटो)

कराची:

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक की पांच साल से भी अधिक समय बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हो सकती है। राष्ट्रीय चयन समिति के करीबी सूत्रों ने बताया कि यूएई में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए मलिक को टेस्ट टीम में शामिल करने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

मलिक को तीन मैचों की सीरीज के लिए पिछले महीने घोषित 15-सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया था। उन्होंने अपना पिछला टेस्ट इंग्लैंड में अगस्त, 2010 में खेला था।

एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, मलिक अपने अनुभव और मौजूदा फॉर्म तथा अहमद शहजाद और मोहम्मद हफीज की फॉर्म को लेकर चयनर्ताओं की चिंता के कारण मजबूत दावेदार हैं। हफीज ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी नहीं कर सकते। सूत्र ने कहा कि मुख्य चयनकर्ता टीम में 16वें खिलाड़ी को शामिल करने को लेकर टीम प्रबंधन से बात करेंगे, जिसमें कप्तान मिसबाह उल हक और मुख्य कोच वकार यूनुस भी शामिल हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

सूत्र ने कहा, हारून (चयनसमिति के अध्यक्ष) मलिक के पक्ष में हैं, क्योंकि वह मध्य क्रम में अनुभवी बल्लेबाज चाहते हैं, जो टेस्ट में पांचवें गेंदबाज के रूप में ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कर पाए।