Mayank Yadav vs Shoaib Akhtar: आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने 156.7 kmph की स्पीड से गेंद फेंककर धमाका कर दिया है. अपने आईपीएल करिकर के लगातार दो मैच में मयंक ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. बता दें कि आईपीएल के इतिहास में मयंक सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. वहीं, मयंक की करिश्माई तेज गेंदबाजी को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. कई फैन्स का मानना है कि यदि इसी तरह से मयंक गेंदबाजी करने लगे तो वो दिन दूर नहीं जब वो शोएब अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.यही नहीं फैन्स मयंक और शोएब अख्तर को लेकर भी तमाम जोक्स सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
फैन्स ने कई मीम्स भी सोशल मीडिया पर शेयर करी है फैन्स का मानना है कि मयंक की गेंदबाजी देखकर शोएब कांप रहे होंगे. बता दें कि अख्तर को अपने करियर में तेज गेंदबाजी करने के लिए जाना जाता था. अख्तर के अलावा विश्व क्रिकेट में ब्रेट ली, शॉन टेट ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपनी तेज गेंदबाजी से तहलका मचाया था.
Shoaib Akhtar shivering watching our don Mayank Yadav. Bro is crazy 🔥 pic.twitter.com/HK6VXNYikc
— R A T N I S H (@LoyalSachinFan) April 2, 2024
वहीं, दूसरी ओर भारत के उमरान मलिक ने पिछले आईपीएल में अपनी तेज गेंदबाजी से महफिल लूटी थी. लेकिन इस बार उमरान को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. उमरान तेज गेंद फेंकते हैं लेकिन उनकी लेंथ सही नहीं है जिसके कारण ही जम्मू एक्सप्रेस को प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
Everyone is becoming fan of #MayankYadav
— Incognito (@Incognito_qfs) April 2, 2024
Imgaine Bumrah & Mayank bowling for India in T20 World Cup. 🥰🥰 pic.twitter.com/jpZk4bzwQ8
We have discovered the next pace sensation of Indian cricket - Mayank Yadav. He should be selected for the upcoming T20 World Cup. With his pace and direction, he has the potential to rattle any batsman in the world. However, we hope that he is not overworked by his team, Lucknow… https://t.co/zlyqDSpf6M
— Rahul Mehra (@RahulMehra11686) April 3, 2024
Mayank Yadav enters the Top 5⃣ leaderboard ⚡️⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) April 2, 2024
Recap the lightening quick's match-winning performance 🎥🔽 #TATAIPL | #RCBvLSG https://t.co/UiOQKfDW8N pic.twitter.com/xJekRg8j9g
वहीं, अब मयंक के बारे में यह कहा जाने लगा है कि यदि वो इस आईपीएल में इसी लेंथ के साथ गेंदबाजी करते रहे तो उनका चयन टी-20 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम में भी हो सकता है.
Mayank Yadav on fire! 2nd consecutive Player of the Match with fiery 3-fers! #LSG soar to 4th with 2nd win in a row. #RCB in deep trouble, need batting to fire! #IPL2024 #MayankYadav #RCBvsLSG pic.twitter.com/R9PzYOXnUV
— 1995 .Devendra Kumar (@imdevendrakumar) April 3, 2024
आरसीबी के खिलाफ मैच में मयंक ने ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन औऱ रजत पाटीदार को आउट करने में सफलता हासिल की. मयंक ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लेने में सफल रहे. मयंक को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं