विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2022

कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए 'मजबूर' किया गया

पड़ोसी देश पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है.

कोहली को लेकर शोएब अख्तर ने दिया बड़ा बयान, कहा- उन्हें कप्तानी छोड़ने के लिए 'मजबूर' किया गया
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर
इस्लामाबाद:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 33 वर्षीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट प्रारूप के कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया है. कोहली के इस बड़े फैसले के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान है और लोग अपने-अपने तरीके से स्टार क्रिकेटर के लिए विचार साझा कर रहे हैं. इसी कड़ी में पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भी उनके लिए अपनी भावनाएं प्रकट की हैं. 

पूर्व पाक तेज गेंदबाज का मानना है कि, 'कोहली ने कप्तानी छोड़ी नहीं है, बल्कि उनसे छुड़वाई गई है. कोहली एक महान क्रिकेटर हैं और उनके अंदर बेहतरीन प्रतिभा है.' पुर दिग्गज गेंदबाज का मानना है कि, 'अक्सर बड़ी मुसीबतें बड़े लोगों पर ही आती हैं. मैं उनके लिए दुखी हूं. कोहली को इन परिस्थितियों से बाहर निकलना चाहिए. उनके साथ जो कुछ भी घटित हुआ है उसे भूलकर उन्हें आगे बढ़ना चाहिए.'

ICC U-19 WC 2022: राज बावा ने तोड़ दिया धवन का वर्षों पुराना रिकॉर्ड, अंडर-19 वर्ल्ड कप के बनें नए किंग

वहीं भारतीय टीम के अगले कप्तान के बारे में भी पाक तेज गेंदबाज ने खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा बीसीसीआई इस बारे में जो फैसला लेगा वह अच्छा फैसला ही होगा. इसके अलावा उन्होंने आगामी T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत-पाक मुकाबले के बारे में भी बातचीत की. उन्होंने कहा हम मेलबर्न में भी भारत के खिलाफ जीत हासिल करेंगे. ग्रीन टीम T20 प्रारूप में भारत से बेहतर टीम है. 

बता दें हाल में आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC Men's T20 World Cup 2022) का शेड्यूल जारी किया गया है. T20 प्रारूप का अगला महा मुकाबला 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेला जाएगा. इस दौरान इस महाकुंभ के सभी मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के सात शहरों में आयोजित किए जाएंगे. जिन शहरों में यह मुकाबले खेले जाएंगे उनके नाम ब्रिसबेन, पर्थ, एडिलेड, सिडनी, मेलबर्न, होबार्ट और गिलॉन्ग हैं. 

ICC U-19 WC 2022: यूगांडा के खिलाफ बल्लेबाजों के बाद गेंदबाज भी चमके, टीम इंडिया ने कटाया क्वार्टरफाइनल का टिकट

इस टूर्नामेंट का पहला नॉकआउट सेमीफाइनल मुकाबला नौ नवंबर को सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 10 नवंबर को एडिलेड एडिलेड स्थित एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. इन दोनों मुकाबलों की विजेता टीम 13 नवंबर को मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. 

वहीं इस महाकुंभ में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ है. दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला मेलबर्न स्थित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलेंगी. इस मुकाबले में जब भारतीय टीम मैदान में उतरेगी तो उसके जेहन में साल 2021 में पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार का बदला चुकता करने का भी रहेगा.

'शून्य' पर आउट होकर विराट कोहली ने बनाया अनचाहा रिकॉर्ड

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com