विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2021

शोएब अख्तर ने हार्दिक पंड्या के फिटनेस को लेकर कहा, पहले ही दे दी थी चेतावनी लेकिन उसने ...

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने और उनकी फिटनेस को लेकर अपनी राय दी है.

शोएब अख्तर ने हार्दिक पंड्या के फिटनेस को लेकर कहा, पहले ही दे दी थी चेतावनी लेकिन उसने ...
हार्दिक पंड्या को पहले ही चेता दिया था

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने और उनकी फिटनेस को लेकर अपनी राय दी है. अख्तर ने बताया कि वो पहले से ही जानते थे कि हार्दिक अपने करियर में चोटिल हो सकते हैं उनकी फिटनेस उन्हें धोखा दे सकती है. आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि, मैंने उसे इस बारे में पहले ही कहा था, उसे चेतावनी भी दी थी. अख्तर ने कहा कि, मैंन पंड्या के दुबले-पतले फिगर को देखकर चौंक गया था. मुझे पता था कि ऐसी फिटनेस के साथ आप गेंदबाजी का भार ज्यादा दिन तक नहीं उठा सकते हैं. मैंने दुबई में भी बुमराह और हार्दिक से इस बारे में बात की थी.

राजस्थान रॉयल्स ने पूछा,अनकैप्ड घरेलू प्लेयर जो IPL 2022 में छाप छोड़ेगा? इस खिलाड़ी ने कहा, मैं...'

अख्तर ने चैट के दौरान कहा कि, मेरे कंधो की पीछे की मांसपेशियां अभी भी इतनी मजबूत हैं लेकिन हार्दिक बेहद ही कमजोर और दुबले दिख रहे हैं. यह देखकर मैं काफी हैरान रह गया था, मैंने उसे कहा था कि आप घायल हो सकते हैं. लेकिन मेरी चेतावनी पर उसने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया औऱ कहा कि, मैं ज्यादा क्रिकेट खेल रहा हूं, जिसके कारण थोड़ी समस्या हो रही है. फिर उस बात के बाद ठीक डेढ़ घंटे बाद वो घायल हो गए थे. 

बता दें कि हार्दिक पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्या से गुजर रहे हैं. साल 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप ग्रुप गेम के दौरान मैच में गेंदबाजी करते समय हार्दिक को चोटिल हो गए थे और उन्हें स्ट्रेचर से पवेलियन ले जाया गया था.  तब से, उनका करियर पीठ के समस्या से काफी प्रभावित हुआ है. यही कारण है कि वर्तमान में वो गेंदबाजी भी नहीं कर रहे हैं. 

वॉर्नर ने दिखाया साउथ स्टार अल्लू अर्जुन वाला धांसू अंदाज, देखकर कोहली ने पूछा, दोस्त क्या तुम ठीक हो?

आकाश चोपड़ा के साथ बातचीत के दौरान अख्तर ने हार्दिक कोलेकर कहा कि, मैंने उसे सलाह भी दी, मैंने उसे मसल्स मास बढ़ाने की सलाह दी थी. बता दें कि हार्दिक के पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण उन्हें लगभग टेस्ट सीरीज से बाहर ही कर दिया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुए टी-20 सीरीज में भी हार्दिक टीम का हिस्सा नहीं थे. अब उन्होंने खुद की फिटनेस को पाने के लिए विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने से भी खुद को अलग कर लिया है. रिपोर्ट की मानें तो हार्दिक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में भी फैसला ले सकते हैं. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com