विज्ञापन
This Article is From Dec 12, 2021

राजस्थान रॉयल्स ने पूछा,अनकैप्ड घरेलू प्लेयर जो IPL 2022 में छाप छोड़ेगा? इस खिलाड़ी ने कहा, मैं...'

सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Austion) से पहले एक ऐसा सवाल फैन्स के सामने दागा है जिसपर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं

राजस्थान रॉयल्स ने पूछा,अनकैप्ड घरेलू प्लेयर जो IPL 2022 में छाप छोड़ेगा? इस खिलाड़ी ने कहा, मैं...'
राजस्थान रॉयल्स के द्वारा किया गया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है

सोशल मीडिया पर राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (IPL Mega Austion) से पहले एक ऐसा सवाल फैन्स के सामने दागा है जिसपर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं. दरअसल राजस्थान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया और फैन्स से सवाल किया. राजस्थान ने ट्वीट करते हुए लिखा, बताएं, एक ऐसा अनकैप्ड घरेलू खिलाड़ी जो आईपीएल 2022 में अपनी छाप छोड़ेगा?. इसपर फैन्स ने कई नाम दिए लेकिन एक खिलाड़ी ने इसपर रिएक्ट किया और एक इमोजी के जरिए यह बताने की कोशिश की, वह आईपीएल 2022 में अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. दरअसल वह खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) हैं. पराग ने  राजस्थान रॉयल्स के ट्वीट पर रिएक्ट करते हुए हाथ उठाते हुए इमोजी शेयर की, उनके इस जेस्चर से समझा जा सकता है कि वो इस बार के आईपीएल में अपने परफॉर्मेंस को बड़ा करना चाहते हैं. 

वॉर्नर ने दिखाया साउथ स्टार अल्लू अर्जुन वाला धांसू अंदाज, देखकर कोहली ने पूछा, दोस्त क्या तुम ठीक हो?

fa83bb48

आईपीएल 2021 में रियान पराग का परफॉर्मेंस आशा के अनुरूप नहीं रहा था. 2021 में पराग ने 11 मैच खेले और इस दौरान केवल 93 रन ही बना पाए थे. 2019 में उन्होंने आईपीएल में डेब्यू किया था. अबतक उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 30 मैच खेलते हुए 339 रन बनाए हैं जिसमें केवल एक अर्धशतक है. इस बार मेगा ऑक्शन में पराग को कौन सी फ्रेंचाइजी खरीदने में दिलचस्पी दिखाती है, यह देखना दिलचस्प होने वाला है. 

PAK-WI सीरीज पर‌ कोरोना का साया, 3 वेस्टइंडीज खिलाड़ी का COVID-19 टेस्ट पॉजिटिव

पूर्व पाक कप्तान सलमान बट्ट, कोहली के साथ हुए बर्ताव के लिए बीसीसीआई पर भड़के, video

बता दें कि आईपीएल रिटेंशन के दौरान राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन किया है. सैमसन को राजस्थान ने 14 करोड़, बटलर को 10 करोड़ और जायसवाल को 8 करोड़ रूपये में राजस्थान ने रिटेन किया है. राजस्थान के पास आईपीएल मेगा ऑक्शन के समय कुल  62 करोड़ रुपये होंगे. देखना होगा कि ऑक्शन में राजस्थान किस रणनीति के तहत खिलाड़ियों को खरीद पाने में सफल रहती है. 

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com