
Shoaib Akhtar reaction viral: एशिया कप (Asia Cup 2023) सुपर 4 के वर्चुअल सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs PAK) को 2 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम हार के साथ ही एशिया कप से भी बाहर हो गई. अब फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान को मिली रोमांचक मैच में हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर का दिल टूट गया है. अख्तर इमोशनल भी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच कभी नहीं हो सकता है."
अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात की और कहा कि, यकीनन इस हार ने दिल तोड़ दिया, पाकिस्तान को एशिया कप का फाइनल खेलना चाहिए थे. अच्छा नहीं लग रहा है, पाकिस्तान को बहुत कुछ सोचना है. कप्तानी को थोड़ा तेज करने की जरूरत है..' मैं बहुत निराश हूं .."
पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने जमान खान की तारीफ की और कहा कि, "उसने गेम बना दिया था. उसने अच्छी गेंदबाजी की, पाकिस्तान के मैच जीतने की जो भी संभावनाएं थीं, वे सब उन्हीं की वजह से थीं. शाहीन अफ़रीदी को भी कुछ विकेट मिले लेकिन श्रेय ज़मान को जाता है.. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की."
Embarrassing loss. Really disappointed .
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) September 14, 2023
Wake up call guys!!! pic.twitter.com/qDtQWM7YJJ
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात अख्तर ने आगे कहा, "पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में जीत का हकदार था लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया..अब काफी आलोचना हो सकती है क्योंकि उन्हें 'फेवरेट' माना जा रहा था लेकिन अब टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दुर्भाग्य से, फाइनल में पाकिस्तान Vs भारत मैच नहीं हो सकता, ऐसा कभी नहीं हुआ (कभी पाकिस्तान, भारत का मैच (फाइनल) हो नहीं सकता, कभी हुआ नहीं)..यही मौका था लेकिन श्रीलंका फाइनलिस्ट बनने का हकदार था.. वे कहीं बेहतर टीम थे और अच्छा खेली."
बता दें कि 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह फाइनल मैच भी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है
यह भी पढ़ें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं