विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2025

वही शोखियां, वही चुलबुलाहट श्रीदेवी की इस हमशक्ल को देख कर फैंस हुए इंप्रेस, बोले-जूनियर श्रीदेवी

श्रीदेवी की इस हमशक्ल के डांस वीडियो देखने के बाद आपको दिग्गज एक्ट्रेस की याद आ जाएगी.

वही शोखियां, वही चुलबुलाहट श्रीदेवी की इस हमशक्ल को देख कर फैंस हुए इंप्रेस, बोले-जूनियर श्रीदेवी
श्रीदेवी की हमशक्ल, एक्ट्रेस के गाने पर किया खूबसूरत डांस
नई दिल्ली:

भारत में टैलेंट की कमी नहीं है, जब से सोशल मीडिया आया है, तब से लोगों की हिचक बाहर निकल गई है और अब वो मनोरंजन के चौथे पर्दे पर खुलकर अपना टैलेंट दिखा रहे हैं. एक फिल्म देखने से अच्छा अब लोगों को रील में घंटों-घंटों बिताना ज्यादा भा रहा है, क्योंकि यहां हर तरह का एंटरटेनिंग कंटेंट देखने को मिल रहा है. अब इस लड़की को ही देख लीजिए, जो खुद को श्रीदेवी की हमशक्ल मानती है और वेटरन एक्ट्रेस के गानों पर ही रील बनाकर शेयर करती रहती है. हालांकि इसे फॉलो करने वाले लोग भी श्रीदेवी जैसा ही मानते हैं. भूमिका तिवारी नामक इस लड़की ने श्रीदेवी की फिल्म चालबाज के पॉपुलर सॉन्ग किसी के हाथ ना आएगी पर हूबहू डांस किया है.

श्रीदेवी की हमशक्ल ने किया डांस (Sridevi Duplicate Girl Dance)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि श्रीदेवी की इस हमशक्ल लड़की ने वही कॉस्ट्यूम पहना हुआ है और एक सुनसान सड़क पर दिवंगत एक्ट्रेस की तरह नाच रही है. इस लड़की के डांस स्टेप्स जरा भी नहीं डगमगा रहे हैं. इस गाने के कैप्शन में भूमिका ने श्रीदेवी को श्रद्धांजलि दी है. भूमिका को इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.  इसके इंस्टा अकाउंट पर आपको सिर्फ और सिर्फ श्रीदेवी के ही गानों पर डांस के वीडियो देखने को मिलेंगे. इस वीडियो में भूमिका के डांस पर लोगों ने कमेंट बॉक्स में खूब तारीफ की है.
 

लोगों को भाया लड़की का डांस (Girl Dance On Sridevi Song)
श्रीदेवी की इस हमशक्ल के इस खूबसूरत वीडियो पर एक यूजर लिखता है, बहुत ही टैलेंटड गर्ल, एक्सप्रेशन, डांस, एक्टिंग वाकई में बहुत खूब है'. दूसरा यूजर लिखता है,  बहुत ही प्यारा डांस और एक्सप्रेशन'. तीसरे यूजर ने लिखा है, एक बार को मुझे लगा कि श्रीदेवी ही नाच रही हैं, बहुत सुंदर मजा आ गया'. कईयो ने इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में लड़की के डांस पर रेड हार्ट इमोजी शेयर किए हैं.  कई ऐसे भी हैं, जो लिख रहे हैं कि आपको तो बॉलीवुड फिल्मों में जाना चाहिए. इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक कर दिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com