पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर बुरी तरह बाबर आजम पर बरसे, बोले कि कई जगह बदलाव की दरकार, video

PAK vs ZIM: पाकिस्तान की एक रन से हुई हार के बाद अब उस पर T20 World Cup से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

पाकिस्तान की हार के बाद शोएब अख्तर बुरी तरह बाबर आजम पर बरसे, बोले कि कई जगह बदलाव की दरकार, video

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर

खास बातें

  • हमारा पाकिस्तान कप्तान खराब है-अख्तर
  • "नवाज से भारत के खिलाफ आखिरी ओवर क्यों करवाया गया"
  • "मैनेजमेंट में भी बदलाव होना जरूरी"
नई दिल्ली:

जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में वीरवार को जिंबाब्वे के हाथों चौंकाने वाली हार के बाद पाकिस्तान के दिग्गजों का गुस्सा टीम पर उतरना शुरू हो गया है. पाकिस्तान के दिग्गज पेसर शोएब अख्तर बहुत ही ज्यादा खफा हैं और अब उनका गुस्सा कप्तान बाबर आजम पर उतरा है. अख्तर ने हार के लिए सीधे-सीधे कप्तान को जिम्मदेार ठहराते हुए कहा है कि बाबर आजम एक खराब कप्तान हैं. वास्तव में शोएब ही नहीं, बल्कि पाकिस्तानी जनता से लेकर उसके पूर्व दिग्गज और क्रिकेट जगत हैरान है कि आखिरकार वीरवार को पाकिस्तान को यह क्या होगा. और वह एक ऐसी टीम से हार गया, जो उसके पास-पास नहीं ठहरती. बहरहाल यही क्रिकेट है और शोएब अख्तर का गुस्सा समझा जा सकता है.

SPECIAL STORIES:

बीसीसीआई का बड़ा ऐलान, महिला खिलाड़ियों को मिलेगी पुरुष क्रिकेटरों के बराबर मैच फीस, लेकिन सवाल है कि...


ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

कोहली द्वारा हारिस रऊफ की गेंदों पर मारे गए दो छक्के का स्लो मोशन Video, लूट रहा महफिल, देखें

अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किए वीडियो में कहा कि मैं नहीं जानता कि आपके लिए यह समझना इतना ज्यादा मुश्किल क्यों है. मैं पहले भी यह कह चुका हूं और फिर से यह कह रहा हूं हमारे शीर्ष और मिड्ल ऑर्डर के साथ हम बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं. हम नियमित रूप से जीत सकते हैं, लेकिन पाकिस्तान का कप्तान अच्छा नहीं है. पाकिस्तान की टीम लगभग विश्व कप से बाहर हो चुकी है. यह हैरानी की बात है कि भारत के खिलाफ आखिरी तीन में अंतिम ओवर नवाज से कराया गया. 

शोएब ने उन क्षेत्रों पर भी रोशनी डाली, जहां बाबर के बैटिंग ऑर्डर सहित बदलाव करना जरूरी है. अख्तर बोले कि बाबर को नंबर तीन पर उतरना चाहिए, तो वहीं बड़ी खामी आफरीदी की फिटनेस है. अख्तर यहीं ही नहीं रुके. उन्होंने कहा कि बड़ी खामी कप्तानी और प्रबंधन में है. निश्चित तौर पर हम पाकिस्तान टीम का समर्थन करते हैं, लेकिन सवाल यह है कि आप किस ब्रांड की क्रिकेट खेल रहे हैं. आप सिर्फ यही सोचकर टूर्नामेंट में नहीं जा सकते हैं कि प्रतिद्वंद्वी टीम की खामियां आपको जीतने देंगीं. 

यह भी पढ़ें:

भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में हो रही भोजन की समस्या पर पूर्व BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली का आया बयान

* ‘BCCI ने बचकाना हरकत की है', Asia Cup 2023 पर जय शाह के बयान को लेकर Shahid Afridi ने उठाए सवाल

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आयरलैंड से हारने पर इंग्लैंड की हो रही है किरकिरी, अनुभवी IND क्रिकेटर ने “खेल भावना” का जिक्र कर करी खिचाई