विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2022

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर

Brett Lee Predictions Top 5 Pace Bowlers: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) को लेकर नई भविष्यवाणी की है. ली ने उन 5 तेज गेंदबाजों के नाम बताएं हैं जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदबाजों से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहेंगे

ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज, भारत के इस तेज गेंदबाज को रखा पहले नंबर पर
T20 World Cup: ब्रेट ली ने चुने T-20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 तेज गेंदबाज

Brett Lee Predictions Top 5 Pace Bowlers: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee) ने टी20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup) को लेकर नई भविष्यवाणी की है. ली ने उन 5 तेज गेंदबाजों के नाम बताएं हैं जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी तेज गेंदबाजों से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहेंगे. अपने यू-ट्यूब चैनल पर ली ने यह भविष्यवाणी की है. खुद के द्वारा चुने गए टॉप 5 तेज गेंदबाजों में ली ने पहले नंबर पर भारत को मोहम्मद शमी को रखा है. ली ने शमी को लेकर बताया कि वो अपने अनुभव से इस बार बेहतरीन खेल दिखा सकते हैं. वो दोनों तरफ से गेंद को स्विंग कराने में माहिर हैं और उनके खिलाफ यकीनन बल्लेबाजों को मुश्किल आएंगी. शमी यॉर्कर भी करने में माहिर हैं, ऐसे में उम्मीद है कि वो इस बार सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे आगे रह सकते हैं. 

वहीं, दूसरे नंबर पर ली ने पाकिस्तानी तेजद गेंदबाज शाहीन अफरीदी को रखा है. शाहीन को लेकर ली ने भविशष्यवाणी की और कहा कि, वह एक बेहतरीन गेंदबाज है, लंबा है और वह एंगल से गेंद करने में माहिर है. वह यकीनन अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. तीसरे नंबर पर पूर्व तेज गेंदबाज ने ट्रेंट बोल्ट पर भरोसा जताया है. ली का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की पिच पर बोल्ट घातक साबित होंगे. 

ब्रेट ली ने चुने T20 वर्ल्ड कप के टॉप 5 बल्लेबाज, भारत और पाकिस्तान का यह बल्लेबाज इस बार मचाएगा गदर

चौथे नंबर पर ब्रेट ली ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड को रखा तो वहीं पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व घातक तेज गेंदबाज की पसंद पैट कमिंस बने हैं. ली को उम्मीद है कि इस बार ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप में अच्छा करेगा और कमिंस टीम के लिए घातक साबित होंगे. 

बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. बड़ी टीमों में भारत ने एक मैच में एक मैच जीत लिए हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच में एक मैच में जीत हासिल की है. न्यूजीलैंड को 2 मैच में एक में जीत और एक मैच बारिश की भेंट चढ़ा है. पाकिस्तान को एक मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

मार्कस स्टोइनिस की आतिशी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को हराया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com