Shoaib Akhtar Made A Big Revelation: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहां पाक टीम 81 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत से पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी काफी खुश नजर आए. पीटीवी स्पोर्ट्स के साथ 'गेम ऑन है' शो में बातचीत करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की.
49 वर्षीय क्रिकेटर ने इस दौरान एक रहस्य से पर्दा भी उठाया. दरअसल, हर कोई उनको उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए जानता है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी बात बताई है. जिसे सुनकर कानों पर यकीन करना मुश्किल हो गया है. शोएब अख्तर का कहना है कि क्रिकेट के मैदान में उन्होंने बतौर बल्लेबाज एंट्री ली थी. मगर बाद में वह गेंदबाज बनकर रह गए.
शो में कामरान गुलाम के बारे में चर्चा चल रही थी, जिन्होंने पिछले मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना दिया है. अख्तर के साथ बैठे दूसरे एक्सपर्ट्स ने कहा, 'ये (कामरान गुलाम) 10 साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहा है. यहां तीन चार साल उसने टॉप किया था. इस रगड़ के साथ जब वह टीम में पहुंचा है. तब हमें यह इनिंग्स देखने को मिली है.'
इसी दौरान शोएब अख्तर ने बताया कि उसके (कामरान गुलाम ) हमने पिक टाइम को बरबाद कर दिया. माना कि जवानी में कलाइयों में ताकत होती है. बल्लेबाज हवाई शॉट्स खेलते हैं...'. इसी बीच उनके साथी एक्सपर्ट्स ने रोकते हुए कहा, 'शोएब भाई आया यह ऑलराउंडर के तौर पर था. यह स्पिनर था. बैटिंग इसने लेट स्टार्ट की.' जिसके बाद शोएब ने कहा, 'ओ सर जी आया तो मैं भी बैट्समैन के रूप में था. साड्डी हमारी क्या बात करनी है.'
शोएब अख्तर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें शोएब अख्तर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान की तरफ से कुल 224 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको 259 पारियों में 444 सफलता हाथ लगी. वहीं बतौर बल्लेबाज वह इतने ही मुकाबलों की 157 पारियों में कुल 959 रन बनाने में कामयाब रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं