विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2021

संन्यास के बाद फिर से मैदान में हो रही है शोएब अख्तर और जयसूर्या की वापसी, यहां मचाएंगे धमाल

संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकटरों की पेशेवर क्रिकेट लीग 'लीजेंड्स क्रिकेट लीग' में इस टीम के लिए खेलेंगे सनत जयसूर्या और शोएब अख्तर

संन्यास के बाद फिर से मैदान में हो रही है शोएब अख्तर और जयसूर्या की वापसी, यहां मचाएंगे धमाल
पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर
इस्लामाबाद:

संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय क्रिकटरों की पेशेवर क्रिकेट लीग ‘लीजेंड्स क्रिकेट लीग' ने गुरूवार को घोषणा की कि शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) और सनत जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो अगले महीने शुरूआती चरण में एशिया लायंस की टीम के लिए खेलेंगे. यह लीग तीन टीमों के बीच ओमान के अल अमेरात क्रिकेट स्टेडियम में खेली जायेगी. एशिया लायंस के अलावा अन्य दो टीमें भारत और शेष विश्व की होंगी.

एशिया लायंस में अख्तर, शाहिद अफरीदी, जयसूर्या, मुथैया मुरलीधरन, चामिंडा वास, रोमेश कालूवितर्णा, तिलकरत्ने दिलशान, अजहर महमूद, उपुल थरंगा, मिस्बाह उल हक, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, मोहम्मद युसूफ, उमर गुल, यूनिस खान और असगर अफगान शामिल हैं.

वर्ल्ड कप 1983 की कहानी सुनें आकाश की जुबानी, चोपड़ा ने दिल खोलकर रख दिया, देखें Video

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री लीजेंड्स क्रिकेट लीग के आयुक्त हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह शीर्ष स्तर का रोमांचक क्रिकेट होगा. पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के एशियाई दिग्गज खिलाड़ी एक साथ मिलकर एक टीम में हैं जिससे अन्य दो टीमों को निश्चित रूप से कड़ी चुनौती मिलेगी.''

उन्होंने कहा, ‘‘अफरीदी, मुरली, चामिंडा, शोएब मलिक सभी एक टीम में खेल रहे हैं, यह धमाल होगा.''

रविचंद्रन अश्विन ने एक इंटरव्यू में रवि शास्त्री पर निशाना साधा

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com