विज्ञापन
This Article is From Sep 23, 2013

शेट्टी ने मीडिया से कहा, तेंदुलकर के संन्यास के बारे में चर्चा मत करो

मुंबई: मीडिया को लगातार सचिन तेंदुलकर के संन्यास की योजना पर चर्चा नहीं करने की सलाह देते हुए बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी ने सोमवार को कहा कि यह दिग्गज बल्लेबाज इस मुद्दे पर फैसला करने के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति है।

कोका कोला अंडर 16 क्रिकेट कप के नए सत्र की घोषणा के लिए आयोजित कार्यक्रम के इतर शेट्टी ने कहा, ‘इस पर इतनी अधिक बहस हो चुकी है। मैंने हमेशा से कहा है कि अपने संन्यास पर बात करने के लिए कोई भी उससे बेहतर व्यक्ति नहीं है। इसलिए उसके बारे में चिंता करना छोड़ दीजिए। वह पिछले 20-21 साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है।’

बीसीसीआई के खेल विकास महाप्रबंधक शेट्टी ने कहा, ‘यह बहस 2007 से चल रही है, वह कब संन्यास लेगा, सचिन संन्यास लेगा या नहीं, हमें इस बारे में चर्चा नहीं करनी। हमें इतने महान इनसान के फैसले का सम्मान करना चाहिए। मुझे लगता है कि वह जब तक क्रिकेट खेलता है और भारत को अपनी सेवा देता है तब तक हमें इसका लुत्फ उठाना चाहिए और इस पर चर्चा नहीं करनी चाहिए कि वह कब संन्यास लेगा।’

शेट्टी ने कहा कि इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है कि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने तेंदुलकर से मुलाकात की और उनके उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछा। खबरों में कहा गया था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ नवंबर में दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की शृंखला का कार्यक्रम तय किए जाने के बाद यह बैठक हुई थी।

उन्होंने कहा, ‘चयन समिति ने अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने 10 महीने से सचिन से बात नहीं की है। अगर मीडिया अटकलबाजी करना चाहता है तो चयनकर्ता के लिए कोई स्पष्टीकरण जारी करना जरूरी नहीं है। आप (मीडिया) अपना काम कर रहे हैं और हम अपना। प्रत्येक समय हम आपको संतुष्ट नहीं कर सकते। हम आपकी कहानियों को आगे नहीं बढ़ा सकते।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रत्नाकर शेट्टी, सचिन तेंदुलकर, क्रिकेट से संन्यास, Ratnakar Shetty, Sachin Tendulkar, Retirement From Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com