Sherfane Rutherford Hit A Brilliant Six: आईपीएल 2025 के आगाज में अभी गिनती के कुछ माह शेष हैं, लेकिन गुजरात टाइटंस के नए नवेले खिलाड़ी शेरफेन रदरफोर्ड ने मैदान में अपना जलवा दिखाना अभी से शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वह खूबसूरत अंदाज में गेंद को सीमा रेखा के बाहर पहुंचाते हुए नजर आ रहे हैं.
रदरफोर्ड ने 205.26 की स्ट्राइक रेट से ठोके रन
वायरल हो रहा वीडियो बीबीएल 2024-25 के 22वें मुकाबले का है, जो तीन जनवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाने में कामयाब हुई थी.
The hero from Perth...
— KFC Big Bash League (@BBL) January 6, 2025
Sherfane Rutherford is back at it for the Thunder! #BBL14 pic.twitter.com/6qaiCd2NTL
विपक्षी टीम की तरफ से मिले 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए थंडर की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम के लिए जरुर डेविड वॉर्नर (49) और मैथ्यू गिलक्स (43) ने दूसरे विकेट के लिए 48 रनों की साझेदारी की. मगर गिलक्स के आउट होते ही विकेटों का पतझड़ शुरू हो गया, लेकिन यहां निचले क्रम में आकर रदरफोर्ड ने जिस तरह से बल्लेबाजी की. उसे देख हर कोई प्रसन्न हो गया.
थंडर की टीम को रदरफोर्ड ने ना केवल जीत दिलाई, बल्कि छठवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 19 गेंदों का सामना किया. इस बीच 205.26 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से पांच चौके और एक खूबसूरत छक्का देखने को मिला.
नतीजा ये रहा कि एक समय जहां थंडर की टीम यह मुकाबला गंवाती हुई नजर आ रही थी. रदरफोर्ड की विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत उन्होंने आखिरी गेंद पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया.
आईपीएल 2025 में गुजरात की तरफ से जलवा बिखरेंगे रदरफोर्ड
पिछले साल तक केकेआर की टीम का हिस्सा रहे रदरफोर्ड को इस बार गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने बेड़े में शामिल किया है. ऑक्शन के दौरान कई फ्रेंचाइजियों की नजर उनपर थी. मगर टाइटंस ने सबको चौंकाते हुए 2.6 करोड़ की भारी भरकम धनराशि में उन्हें अपने साथ जोड़ा. रदरफोर्ड बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं, आया ये बड़ा अपडेट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं