विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2022

INDW vs NZW : खराब फॉर्म के चलते शेफाली वर्मा टीम इंडिया से ड्रॉप, यास्तिका भाटिया ने ली जगह

शेफाली वर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मौका मिला था. पर वहां उनका खाता भी नहीं खुला था. 6 गेंदों का सामना करने के बाद वो शून्य पर ही आउट हो गई थी.

INDW vs NZW : खराब फॉर्म के चलते शेफाली वर्मा टीम इंडिया से ड्रॉप, यास्तिका भाटिया ने ली जगह
न्यूजीलैंड के खिलाफ उनकी जगह यास्तिका भाटिया को शामिल किया गया है
नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड (INDW vs NZW) के बीच महिला विश्वकप के दूसरे मैच में भारतीय टीम की लेडी सहवाग कहे जाने वाली खिलाड़ी शेफाली वर्मा (Shefali Verma) को टीम में जगह नहीं मिली है. उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. इस साल अभी तक उनके बल्ले से रन नहीं निकले हैं. खराब फॉर्म के चलते उनको पहली बार टीम से ड्रॉप किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यास्तिका भाटिया (Yastika Bhatia) को शेफाली वर्मा की जगह टीम में शामिल किया गया है.

यह पढ़ें- PCB की खास योजना को मिला हॉकले का समर्थन, भारत-पाक समेत ये 4 टीमें आएंगी नजर!

शेफाली वर्मा को पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मौका मिला था. पर वहां उनका खाता भी नहीं खुला था. 6 गेंदों का सामना करने के बाद वो शून्य पर ही आउट हो गई थी. ये इस साल खेली पिछली 3 पारियों में उनका दूसरा डक था. भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने सूजी बेट्स के रूप में पहली विकेट जल्दी ही हासिल कर लिया था. 

शेफाली वर्मा हरियाणा की रहने वाली हैं और पिछले महिला टी20 विश्वकप में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है. आज कप्तान मिताली राज  ने इन  फॉर्म खिलाड़ियों को खिलाने का  फैसला लिया है. 18 साल की खिलाड़ी शेफाली वर्मा के लिए उनकी फॉर्म जरूर चिंता का कारण है. 

अगर दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कुछ इस प्रकार है: 

भारत महिला (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, मिताली राज (सी), हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष (डब्ल्यू), स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर, झूलन गोस्वामी, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़

न्यूजीलैंड महिला (प्लेइंग इलेवन): सोफी डिवाइन (सी), सूजी बेट्स, अमेलिया केर, एमी सैटरथवेट, मैडी ग्रीन, फ्रांसेस मैके, केटी मार्टिन (डब्ल्यू), हेले जेन्सेन, ली ताहुहू, जेस केर, हन्ना रोवे

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com