
- बीसीसीआई कभी खुश नहीं रहा शशांक मनोहर से
- बोर्ड का अपने हितों की अनदेखी का आरोप
- साल 2018 में आईसीसी अध्यक्ष बने थे शशांक
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन शशांक मनोहर को कोरोना वायरस महामारी के कारण आईसीसी बोर्ड की बैठक टलने की पूरी संभावना को देखते हुए कार्यकाल में दो साल का विस्तार मिल सकता है. लेकिन ऐसी प्रबल संभावना है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख कोलिन ग्रावेस उनकी जगह लेंगे. समझा जाता है कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष मनोहर तीसरी बार दो साल का कार्यकाल विस्तार नहीं चाहते. हालांकि, मनोहर की यह मनोस्थिति सूत्रों के हवाले से ही है.
Congratulations to former BCCI President Mr Shashank Manohar on being elected unopposed to serve second term as independent @ICC chairman. pic.twitter.com/J5ZUpOc815
— BCCI (@BCCI) May 15, 2018
आईसीसी बोर्ड के एक सदस्य ने बताया, ‘यह तय है कि मनोहर जा रहे हैं लेकिन अभी दो महीने और उन्हें पद पर रहना होगा. जून में आईसीसी बोर्ड की सालाना बैठक होती नहीं दिख रही. हो सकता है कि अगस्त में आईसीसी को नया चेयरमैन मिले.' बीसीसीआई हालांकि विदर्भ के मनोहर को लेकर चिंतित है जिनका रवैया कइयों को भारतीय बोर्ड के खिलाफ लगता है.
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, ‘जब तक मनोहर आधिकारिक रूप से हट नहीं जाते, हम कुछ नहीं कह सकते. जब हटेंगे, तभी विश्वास होगा. अभी उनका एक कार्यकाल बाकी है. ऐन मौके पर वह पद पर बने रहने का फैसला लेते हैं तो हालात अलग होंगे.'' हांगकांग के इमरान ख्वाजा का नाम भी इस पद की दौड़ में था लेकिन समझा जाता है कि उन्हें पूर्णकालिक सदस्यों का समर्थन नहीं है. सूत्रों का कहना है कि ग्रावेस को सभी प्रमुख टेस्ट देशों का समर्थन हासिल है. बोर्ड के एक सदस्य ने कहा ,‘‘इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज उनकी दावेदारी के पक्ष में है.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
भारतीय बोर्ड से भी उनके अच्छे संबंध हैं हालांकि बीसीसीआई ने खुलकर उनकी दावेदारी का समर्थन नहीं किया है.'' समझा जाता है कि मनोहर की तुलना में ग्रावेस के साथ बीसीसीआई के संबंध अच्छे रहेंगे. मनोहर पर आरोप लगता रहा है कि एन श्रीनिवासन के समय में उन्होंने भारतीय हितों की अनदेखी की. यही वजह है कि बीसीसीआई शशांक मनोहर लेकर विश्वस्त नहीं है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं