विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2023

"वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए नहीं बल्कि...", शार्दुल ठाकुर ने तीसरे वनडे के बाद दिया ऐसा बयान

Shardul Thakur, World Cup 2023, IND vs WI, वेस्टइंडीज (West Indies) में शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर 9Shardul Thakur World Cup) ने भारत की विश्व कप टीम में चयन का दावा पुख्ता कर लिया है

"वर्ल्ड कप की टीम में जगह बनाने के लिए नहीं बल्कि...", शार्दुल ठाकुर ने तीसरे वनडे के बाद दिया ऐसा बयान
Shardul Thakur, World Cup 2023, IND vs WI

Shardul Thakur: वेस्टइंडीज (West Indies) में शानदार प्रदर्शन के बाद शार्दुल ठाकुर 9Shardul Thakur World Cup) ने भारत की विश्व कप टीम में चयन का दावा पुख्ता कर लिया है हालांकि उनका कहना है कि टीम में जगह बनाने की बजाय उनका फोकस हमेशा टीम की जीत में योगदान देने का रहा है.  शार्दुल ने वनडे सीरीज में तीन मैचों में आठ विकेट चटकाये. आखिरी वनडे में उन्होंने 37 रन देकर चार विकेट लिये. वनडे विश्व कप भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच खेला जाना है, टीम प्रबंधन इससे पहले सभी खिलाड़ियों को मौके दे रहा है.

शार्दुल ने मैच के बाद कहा , "मुझे खुशी है कि मैने सीरीज में 8 विकेट लिये,  हम क्रिकेटर इस मौके के लिये बरसों इंतजार करते हैं, कई बार आप अच्छा खेलते हैं तो कई बार नहीं" उन्होंने कहा , "मैं जिस भी सीरीज में खेलता हूं , उससे मेरा आत्मविश्वास बढता है क्योंकि इससे मेरा अनुभव भी बढ रहा है ."

उन्होंने कहा , "मैं ऐसा कभी नहीं सोचता कि मुझे टीम में जगह पक्की करनी है, मैं इस सोच के साथ नहीं खेल सकता क्योंकि मैं वैसा खिलाड़ी नहीं हूं. अगर मुझे विश्व कप टीम में नहीं भी चुना जाता है तो मैं कुछ नहीं कर सकता क्योंकि यह फैसला मेरे हाथ में नहीं है, मैं हमेशा टीम की जीत में योगदान देने के लिये खेलने की कोशिश करता हूं ."

निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल का मानना है कि उनकी टीम में एक भूमिका है और इसी वजह से वह दो साल से वनडे टीम का नियमित हिस्सा हैं .

उन्होंने कहा , "मैं सिर्फ एक वनडे सीरीज नहीं खेला, श्रीलंका के खिलाफ भारत में हुई सीरीज का मैं हिस्सा नहीं था लेकिन उसके अलावा दो साल में सारी सीरीज खेला हूं,टीम को मुझसे अपेक्षा है और इसी वजह से मुझे चुना जाता है,  जब भी मुझे मौका मिलता है तो मुझे लगता है कि टीम को मुझ पर भरोसा है ."

उन्होंने कहा , "पिछले कुछ साल में हमने निचले क्रम तक बल्लेबाजी रखी है और एक हरफनमौला होने के नाते मेरी भूमिका अहम है, मैं अपनी ओर से पूरा योगदान देने की कोशिश करता हूं ताकि मुझे इत्मीनान रहे कि मैने अपना प्रयास किया"

उन्होंने कहा , "विश्व कप से पहले हर मैच अहम है, हर विभाग में अपना आकलन करना होगा, टीम प्रबंधन की नजरें भी आप पर होंगी. व्यक्तिगत तौर पर भी हमारे लिये हर मैच अहम है"

--- ये भी पढ़ें ---

* इशान ने लगातार 3 अर्द्धशतकों से मैनेजमेंट के सामने खड़े किए 3 बड़े सवाल, क्या फैसला लेगा प्रबंधन
* टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में भी जारी रखा प्रयोग तो कोच राहुल पर बुरी तरह भड़के फैंस, विराट बने बड़ी वजह

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: