विज्ञापन
This Article is From May 31, 2013

नियमों में बदलाव कर पवार ने श्रीनिवासन को खरीदवाई थी चेन्नई सुपरकिंग्स

नई दिल्ली: आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग को लेकर रोज नए खुलासे सामने आ रहे हैं। दरअसल, शरद पवार ने खुलेतौर पर कहा था कि अगर वह बीसीसीई के अध्यक्ष होते तो हाल में हो रहा विवाद कभी होता ही नहीं। लेकिन पहले वही श्रीनिवासन की मदद कर रहे थे।

उधर, एनडीटीवी को मिली जानकारी के मुताबिक, शरद पवार खुद वह शख्स थे, जिन्होंने साल 2008 में बीसीसीआई के नियमों में बदलाव किए ताकि श्रीनिवासन आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम खरीद सकें।

एनडीटीवी को मिले एक खत में शरद पवार ने खुद लिखा है कि मैंने बीसीसीआई के नियमों को देखा है और बीसीसीआई के काफी सदस्यों से सलाह करने के बाद मेरी यह राय है कि चेन्नई सुपरकिंग्स इंडिया सीमेंट्स के नाम पर रहेगी, क्योंकि इसमें आपको सीधा लाभ नहीं है।

मतलब साफ है कि आज जो लोग श्रीनिवासन के खिलाफात कर रहे हैं वह कल तक उनके लिए नियमों को तोड़-मरोड रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, एन श्रीनिवासन, शरद पवार, स्पॉट फिक्सिंग, चेन्नई सुपरकिंग्स, IPL, N Srinivasan, Sharad Pawar IPL 6, Spot Fixing, Chennai Super Kings
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com