
इस बैन के कारण शेनन गेब्रिएल मीरपुर में होने वाले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईसीसी ने एक बयान जारी करके दी यह जानकारी
बांग्लादेश के कायेस को गेब्रिएल ने दो बार मारा था कंधा
दो निगेटिव पॉइंट मिले, 30 फीसदी मैच फीस गंवानी पड़ेगी
WI vs PAK : पाकिस्तान के सरफराज अहमद से भिड़ने पर शेनन गेब्रिएल को मिली सजा...
गेब्रिएल की इस हरकत पर मैदान पर मौजूद अंपायर अलीम दार ने चेतावनी दी थी लेकिन इसके बाद 10वें ओवर में गेब्रिएल ने कायेस को एक बार फिर कंधा मारा. इसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई. वेस्टइंडीज के गेंदबाज को इसके बाद दो निगेटिव पॉइंट मिले और मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. दो निगेटिव पॉइंट होने के कारण गेब्रिएल के निगेटिव पॉइंट की संख्या पांच हो गई और इसी कारण उन पर आईसीसी ने एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध लगाया है.
वीडियो: मैडम तुसाद म्यूजियम में विराट कोहली
आईसीसी ने उन्हें अपनी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 के उल्लंघन का दोषी पाया है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ, मैच रैफरी और अन्य के साथ शारीरिक विवाद करना शामिल है. आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि गेब्रिएल ने अपनी गलती मान ली है और मैच रेफरी ़डेविड बून द्वारा दी गई सजा को कबूल कर लिया है इसलिए कोई औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी. उनके ऊपर यह आरोप मैदानी अंपायर अलीम दार, रिचर्ड इलिंगवर्थ, रूचिरा पालियागुरुगे और मासुदुर रहमान ने लगाए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं