
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन (फाइल फोटो)
सिडनी:
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि उनकी और हरफनमौला खिलाड़ी शेन वॉटसन की लंबी दोस्ती की शुरुआत किस तरह हुई थी. जॉनसन ने बताया है कि एडिलेड में क्रिकेट अकादमी में जब दोनों प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे, तब वॉटसन ने एक बार उनका सिर टॉयलेट से टकरा दिया था.
साल 2000 में इस अकादमी के कोच रोडनी मार्श थे और इयान चैपल, डेनिस लिली एवं जॉन इनवेरारिटी जैसे दिग्गज उन्हें प्रशिक्षण देने आते थे. जॉनसन बताते हैं कि इस दौरन वहां सभी लोग 'नेवर्स' नाटक देखेने के लिए इकट्टठा होते थे और बीच में विज्ञापन के दौरान कुश्ती लड़ते थे.
जॉनसन ने अपनी जीवनी 'रिसाइलेंट' में लिखा है, "हर रात डिनर से पहले हम सभी एक कमरे में 'नेवर्स' नाटक देखने इकट्ठा होते थे. जब भी नाटक के बीच में विज्ञापन आता था तो सभी कुश्ती लड़ने लगते थे और यह तब तक चलता था जब तक नाटक दोबारा शुरू नहीं होता था."
जॉनसन लिखते हैं, "एक दिन कुश्ती के दौरान कुछ लड़कों ने मुझे खींचा और दरवाजे तक ले गए और फिर किसी ने मेरा सर टॉयलेट में मारा था. मुझे यह पसंद नहीं आया. मैंने किसी तरह अपना सर छुड़ाया और जो मेरे सामने आया उसकी शर्ट पकड़ ली."
वह लिखते हैं, "जब मैंने देखा तो वह वॉटो (वॉटसन) थे. जब हम एक दूसरे की तरफ देख रहे थे तब शायद हम दोनों ही यह सोच रहे थे कि नहीं मैं इसे नहीं मारूंगा क्योंकि यह मेरा साथी है. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं गुस्सा नहीं था, मुझे कुछ समय लगा इससे बाहर आने में."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
साल 2000 में इस अकादमी के कोच रोडनी मार्श थे और इयान चैपल, डेनिस लिली एवं जॉन इनवेरारिटी जैसे दिग्गज उन्हें प्रशिक्षण देने आते थे. जॉनसन बताते हैं कि इस दौरन वहां सभी लोग 'नेवर्स' नाटक देखेने के लिए इकट्टठा होते थे और बीच में विज्ञापन के दौरान कुश्ती लड़ते थे.
जॉनसन ने अपनी जीवनी 'रिसाइलेंट' में लिखा है, "हर रात डिनर से पहले हम सभी एक कमरे में 'नेवर्स' नाटक देखने इकट्ठा होते थे. जब भी नाटक के बीच में विज्ञापन आता था तो सभी कुश्ती लड़ने लगते थे और यह तब तक चलता था जब तक नाटक दोबारा शुरू नहीं होता था."
जॉनसन लिखते हैं, "एक दिन कुश्ती के दौरान कुछ लड़कों ने मुझे खींचा और दरवाजे तक ले गए और फिर किसी ने मेरा सर टॉयलेट में मारा था. मुझे यह पसंद नहीं आया. मैंने किसी तरह अपना सर छुड़ाया और जो मेरे सामने आया उसकी शर्ट पकड़ ली."
वह लिखते हैं, "जब मैंने देखा तो वह वॉटो (वॉटसन) थे. जब हम एक दूसरे की तरफ देख रहे थे तब शायद हम दोनों ही यह सोच रहे थे कि नहीं मैं इसे नहीं मारूंगा क्योंकि यह मेरा साथी है. मैं यह नहीं कह सकता कि मैं गुस्सा नहीं था, मुझे कुछ समय लगा इससे बाहर आने में."
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मिचेल जॉनसन, शेन वॉटसन, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम, क्रिकेट, Mitchell Johnson, Shane Watson, Team Australia, Cricket