विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2022

30 मार्च को MCG में दी जाएगी शेन वॉर्न को अंतिम विदाई

शेन वॉर्न के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी.

30 मार्च को MCG में दी जाएगी शेन वॉर्न को अंतिम विदाई
मेलबर्न क्रिकेट मैदान
मेलबर्न:

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) के खेल करियर के कुछ शानदार लम्हों के गवाह रहे मेलबर्न क्रिकेट मैदान (MCG) पर 30 मार्च को उन्हें सार्वजनिक विदाई दी जाएगी. विक्टोरिया राज्य के प्रधानमंत्री डेनियल एंड्रयूज ने बुधवार को पुष्टि की कि वॉर्न के सम्मान में एमसीजी पर राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वॉर्न की पिछले हफ्ते थाईलैंड में कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई थी. वह 52 वर्ष के थे. 

वॉर्न के परिवार ने घोषणा की कि इससे पहले वे निजी रूप से अंतिम संस्कार करेंगे. एंड्रयूज ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘‘वार्नी (शेन वॉर्न) को विदाई देने के लिए एमसीजी से अधिक उचित जगह दुनिया में और कहीं नहीं हो सकती.'' एमसीजी पर ही वॉर्न ने 1994 में एशेज में हैट्रिक बनाई थी और 2006 में अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान इसी मैदान पर 700वां टेस्ट विकेट हासिल किया. वॉर्न का जन्म मेलबर्न में ही हुआ और वह यहीं पले-बढ़े. 

IND vs SL, 2nd Test: अश्विन का अगला निशाना अफ्रीकी 'स्टेन गन', महज 4 विकेट की दरकार

पोस्टमार्टम के नतीजों से पुष्टि हुई है कि वॉर्न की मौत प्राकृतिक कारणों से हुई है और किसी तरह के संदेह के कोई संकेत नहीं मिले. शुक्रवार को थाईलैंड के द्वीप कोह समुई में निधन होने के बाद वॉर्न के पार्थिव शरीर को रविवार को सूरत थानी ले जाया गया. सूरत थानी से रविवार रात उनका पार्थिव शरीर राजधानी बैंकॉक पहुंचा जहां से उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने की तैयारी की जा रही है. 

वॉर्न के परिवार ने सोमवार को बयान जारी करके चार मार्च की रात को ‘कभी खत्म नहीं होने वाले बुरे सपने' की शुरुआत बताया. 

बिहार के युवा क्रिकेटर ने तिहरा शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

. ​

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com