विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2013

शेन वार्न और सैमुअल्स भिड़ गए मैदान में!

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई स्टार शेन वार्न और वेस्टइंडीज के मलरेन सैमुअल्स के बीच टी20 क्रिकेट मैच के दौरान हाथापाई हो गई।

बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान वार्न इस बात पर नाराज हो गए कि सैमुअल्स ने डेविड हसी को उस समय धक्का दिया जब वह दूसरा रन लेने के लिए दौड रहे थे।

जब सैमुअल्स बल्लेबाजी के लिए आए तो वार्न ने उन्हें गाली दी। अगले ओवर में वार्न ने सैमुअल्स की छाती पर गेंद दे मारी जबकि सैमुअल्स ने वार्न की तरफ बल्ला फेंक दिया। बाद में अंपायरों ने दोनों को अलग किया।

टीवी कवरेज में टिप्पणी के लिए मैदान पर माइक पहनकर खेल रहे वार्न ने कहा,‘जब कोई आप पर बल्ला फेंक दे तो आप क्या करोगे।’

बाद में लसिथ मलिंगा की गेंद आंख पर लगने के कारण सैमुअल्स रिटायर्ड हर्ट हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Shane Warne, शेन वार्न, Mulran Samuals, मलरैन सैमुअल्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com