विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

Shahrukh Khan: "मैं पिछले 10 साल से..." शाहरुख खान ने ऑक्शन के बाद कर दिया बड़ा खुलासा

Shahrukh Khan: साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात ने शाहरुख पर 7.40 करोड़ का दाव खेल गई जिसके लिए लगातार पंजाब किंग्स भी पीछे लगी हुई थी.

Shahrukh Khan: "मैं पिछले 10 साल से..." शाहरुख खान ने ऑक्शन के बाद कर दिया बड़ा खुलासा
Shahrukh Khan in Gujarat Titans

Shahrukh Khan: आईपीएल 2024 ऑक्शन में खिलाड़ियों के ऊपर जबरदस्त बोली लगाई गई. सभी फ्रेंचाइजियां  खिलाड़ियों के ऊपर दाव पेंच आजमा रही थी और नतीजा भी जो सामने निकल आया उसने पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ डाला. जी हां आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर मिचेल स्टार्क ने इतिहास रच दिया. इसके साथ ही कई बड़े नाम सामने आये जिन्हे उम्मीद से ज्यादा की राशि ऑक्शन में मिली. इन सबके बीच शाहरुख खान को आईपीएल ऑक्शन 2024 में गुजरात टाइटंस ने 7.40 करोड़ रुपये में खरीदा. गुजरात टाइटंस के खेमे में जाने के बाद शाहरुख खान ने अपने दिल की बात सबके सामने रख दी. साल 2022 की चैंपियन टीम गुजरात ने शाहरुख पर 7.40 करोड़ का दाव खेल गई जिसके लिए लगातार पंजाब किंग्स भी पीछे लगी हुई थी.

शाहरुख पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन उन्हें रिलीज़ कर दिया गया था और इसके बाद शाहरुख 40 लाख के बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे. शाहरुख खान (Shahrukh Khan on David Miller) 'डेविड मिलर' के बहुत बड़े प्रशंसक हैं और आईपीएल नीलामी 2024 में गुजरात टाइटन्स द्वारा 7.40 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के स्टार के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उत्सुक हैं. शाहरुख पर सबसे पहले पैडल पंजाब किंग्स ने ही उठाया था और उसके बाद गुजरात भी उनके साथ शामिल हो गई. पंजाब और गुजरात दोनों ही फ्रेंचाईजी लगातार बोली में बनी रही लेकिन अंत में गुजरात ने बाज़ी मार ली और शाहरुख खान गुजरात टाइटंस के हो गए. 


गुजरात टाइटंस में शामिल होने के बाद शाहरुख ने कहा 

"मैं पिछले 10 वर्षों से उनका बहुत बड़ा प्रशंसक रहा हूं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो बड़े खेलों में आते हैं. वह ऐसे व्यक्ति हैं जो बड़े खेलों में जीत हासिल करते हैं. उनके साथ खेलने के लिए मैं और भी बहुत कुछ करने की उम्मीद कर रहा हूं. वह जिस तरह से हैं दबाव में शांत रहना और जिस तरह से उन्होंने एसए और जीटी के लिए खेला है,'' शाहरुख खान (Shahrukh Khan on His Batting Order) ने आईपीएल प्रसारकों को बताया. जीटी में शामिल होने से बेहद खुश शाहरुख ने खुलासा किया कि वह गुजरात टाइटंस के बल्लेबाजी क्रम में नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करेंगे.

"मैं निश्चित रूप से नंबर 6 या 7 पर खेलूंगा. जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, मैं किसी भी चीज के लिए तैयार हूं. मैंने चेन्नई में टूर्नामेंट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है. जिस तरह से गुजरात टाइटंस ने अपने खिलाड़ियों को तैयार किया है, मैं वहां जाकर बहुत खुश हूं,'' शाहरुख ने कहा. "हमारे पास चेन्नई के 4 लड़के हैं और पिछले 2 वर्षों में जिस तरह से उन्होंने खेला है, उसके कारण उस टीम का हिस्सा बनना बहुत अच्छा है. वो 100% गेंदबाजी कर सकते हैं. टीएनपीएल में मेरी गेंदबाजी चल रही है और इससे यहां मदद मिलती है. अगर मौका मिले तो निश्चित रूप से गेंद से कमाल करना चाहता हूं,'' शाहरुख ने कहा.

आईपीएल ऑक्शन 2024 अपने पूरे रोमांच के लिए याद भी की जाएगी, कुल 72 खिलाड़ियों जिसमे (30 विदेशी खिलाड़ी) के ऊपर बोली लगाई गई और आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली मिचेल स्टार्क पर लगी जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: