विज्ञापन
This Article is From Sep 13, 2016

शाहिद अफरीदी ने यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ फेयरवेल टी-20 मैच खेलने की इच्छा जाहिर की

शाहिद अफरीदी ने यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ फेयरवेल टी-20 मैच खेलने की इच्छा जाहिर की
शाहिद अफरीदी (फाइल फोटो)
कराची: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार अफरीदी यूएई में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज में फेयरवेल मैच खेलने के बाद बल्ला टांग देंगे.

डॉन के अनुसार, 36 साल के ऑलराउंडर अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले आगामी तीन मैचों की सीरीज में खेलने की अनुमति मांगी है.  

अफरीदी ने खेल से सम्मानजनक विदाई के संबंध में यह इच्छा मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से मुलाकात के दौरान व्यक्त की.

अपने करियर में कुल 98 टी-20 खेल चुके अफरीदी खेल के इस छोटे फॉर्मेट में अब भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिनके नाम 97 विकेट हैं. अफरीदी ने 18 के औसत से 1405 रन भी बनाए हैं.  

शाहिद अफरीदी ने एशिया कप और वर्ल्ड टी-20 वर्ल्ड कप के बाद पाक टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. इन दोनों में पाक टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था और वह 8 मैचों में से केवल 3 मैच ही जीत पाई थी. वह वर्ल्ड कप 2015 के बाद वनडे से पहले ही संन्यास ले चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहिद अफरीदी, पाकिस्तान क्रिकेट, क्रिकेट, टी-20, इंजमाम उल हक, Shahid Afridi, Pakistan Cricket, Cricket, T20, Inzamam-ul-Haq