
Shahid Afridi Big Statement: पाकिस्तानी युवा बल्लेबाज सैम अयूब ने अपने छोटे से इंटरनेशनल करियर में बेहतरीन खेल से हर किसी का दिल जीता है. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी भी उनके खेल के दीवाने हो गए हैं. यही वजह है कि वह 23 वर्षीय बल्लेबाज की सराहना करते हुए नहीं थक रहे हैं. उन्होंने अयूब को लेकर बड़ा बयान भी दिया है. भविष्य में अफरीदी, सैम अयूब को पाकिस्तान के टी20 इंटरनेशनल कप्तान के रूप में देखना चाहते हैं.
अयूब ने जरुर अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर धीमी शुरुआत की है. मगर एक बार उन्होंने जब लय पकड़ी तब पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. पिछले साल 2024 में उन्होंने जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन वनडे शतक जड़े. यही नहीं इसी साल उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 98 रनों की पारी भी खेली.
समा टीवी के एक खास कार्यक्रम में बातचीत के दौरान शाहिद अफरीदी ने जोर देते हुए कहा, 'ऐसे कप्तान की जरूरत है जो खेल के प्रति निस्वार्थ दृष्टिकोण रखता हो.'
बातचीत के दौरान अफरीदी ने यह भी कहा कि उनका बस चले तो वह सैम अयूब को पाकिस्तान क्रिकेट का कप्तान बना दें. पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर के मुताबिक वह सेल्फलेस है. उनका टेंपरामेंट भी अच्छा है. ओवरऑल पूरा पैकेज है यह खिलाड़ी.
अयूब का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें अयूब के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए खबर लिखे जाने तक आठ टेस्ट, नौ वनडे और 27 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 14 पारियों में 26.00 की औसत से 364, वनडे की नौ पारियों में 64.37 की औसत से 515 और टी20 की 25 पारियों में 21.65 की औसत से 498 रन निकले हैं.
बल्लेबाजी के साथ-साथ अयूब गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं. अपनी टीम के लिए उन्होंने टेस्ट की चार पारियों में 34.50 की औसत से चार और वनडे की छह पारियों में 27.80 की औसत से पांच विकेट चटकाए हैं. टी20 की तीन पारियों में भी उन्होंने गेंदबाजी की है. मगर यहां उन्हें अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.
यह भी पढ़ें- 'मैं लंबे समय से...,'3000 दिन बाद हुई टीम इंडिया में वापसी तो जानें करुण नायर ने क्या कहा?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं