विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2024

IND vs PAK: "मेरे पास तो इसके लिए...", पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ऐसा कहकर मचाई हलचल

Shahid Afridi on IND vs PAK, पाकिस्तान के लिए सुपर 8 में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल भरा नजर आ रहा है. पाकिस्तान को लगातार दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है

IND vs PAK: "मेरे पास तो इसके लिए...", पाकिस्तान की हार पर आगबबूला हुए शाहिद अफरीदी, पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए ऐसा कहकर मचाई हलचल
Shahid Afridi react on IND vs PAK Match

Shahid Afridi on IND vs PAK : टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान (IND vs PAK T20 World Cup 2024) को 6 रन से हरा दिया. भारत की जीत में उनके गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण पाकिस्तान की टीम 120 रन तक नहीं बना पाई. न्यूयॉर्क की पिच पर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. भारत ने केवल 119 रन बनाए थे जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 20 औवर में केवल 113 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की हार में उनके बल्लेबाज पूरी तरह से फ्लॉप रहे. सिर्फ रिजवान ही किसी तरह 31 रन बना पाने में सफल  रहे. 

पाकिस्तान को मिली ऐसी हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गजों में खलबली मच गई है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान की हार पर रिएक्ट किया ैहै और कहा है कि उनके पास इस हार को लेकर कोई शब्द नहीं है. पाकिस्तान की टीम के परफॉर्मेंस के बारे में उनके पास कोई शब्द नहीं ह. 

शाहिद अफरीदी ने कहा "120 रन बनाने थे. वहीं, भारतीय टीम इस पिच पर 35 से 40 रन कम बना पाया था. यह जीता हुआ मैच था. लेकिन हम क्या कर रहे हैं. हम 120 रन नहीं बना पाए, बात करनी होगी भारतीय गेंदबाजों ने, उनके गेंदबाजों ने डिसिप्लिन रहकर गेंदबाजी की जिसके कारण उन्हें जीत मिली."

शाहिद अफरीदी ने आगे कहा, "भारत के गेंदबाजों के डिसिप्लिन गेंदबाजी के कारण ही हम सिर्प 120 रन नहीं कर पाए. यह निराशाजनक है. 120 रन 120 गेंदों के ऊपर, यह क्या है. हम नहीं कर पाए. ऐसा क्यों हुआ..क्योंकि हम हमेशा गेंदबाजों को लेकर कहते हैं कि उन्होंने ज्यादा रन करा दिए. क्यों हम ऐसा कहते हैं. क्योंकि हमारा माइंड सेट यही है कि हमें आगे रन करना ही नहीं  है. हमारे पास मजबूत बैटिंग लाइनअप है ,लेकिन हम 120 रन नहीं बना सके मेरे पास तो इसके बारे में बात में करने के लिए शब्द नहीं हैं. सिर्फ अफसोस ही कर सकते हैं."

पाकिस्तान के लिए सुपर 8 में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल भरा नजर आ रहा है. पाकिस्तान को लगातार दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. पाक टीम को अब दो मैच और खेलने हैं. अब अगर  पाकिस्तान अगर अपने बचे हुए मुकाबलों में से एक भी हारता है तो वह सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो जाएगा, क्योंकि उसके अधिकतम 2 अंक होंगे और भारत और अमेरिका के अभी 4-4 अंक हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: