
शाहिद अफरीदी ने अफगानिस्तान को सौंपी LLC की विजेता ट्रॉफी
लीजेंड्स लीग क्रिकेट (Legends League Cricket 2023) के फाइनल मैच में एशिया लायंस की टीम ने वर्ल्ड जायंट्स को 7 विकेट से हरा दिया. मैच जीतन के साथ ही शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की कप्तानी वाली एशिया लायंस ने खिताब भी जीत लिया. मैच के बाद लीजेंड्स लीग क्रिकेट की ट्रॉफी को शाहिद अफरीदी ने अफगानिस्तान के सौंप दी. अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में एशिया लायंस के कप्तान अफरदी ने कहा है कि, 'हमने यह ट्रॉफी काफी मुश्किल से जीती है. हमने काफी मेहनत की है. अब मैं यह विजेता ट्रॉफी असगर को दे रहा हूं, असगर को देने का मतलब मैं यह ट्रॉफी अफागिस्तान के लोगों को हम सबकी तरफ से दे रहा हूं.'
The Legendary Champions!
— Legends League Cricket (@llct20) March 20, 2023
They are the rightful owners of the coveted trophy and the winners of LLCMasters Season 2! @AsiaLionsLLC#LegendsLeagueCricket#LLCT20#SkyexchnetLLCMaster#YahanSabBossHainpic.twitter.com/0Jx9RYvte1
यह भी पढ़ें
सोनाली बेंद्रे के हैंडसम बेटे रणवीर पर फिदा हुई लड़कियां, हाइट-पर्सनालिटी देख लोग बोले- हीरो बनाओ
माही का जबरा फैन, शादी कार्ड पर अपनी जगह छपवा दी महेंद्र सिंह धोनी की तस्वीर, धड़ल्ले से वायरल रहा वेडिंग कार्ड
IPL के फाइनल में CSK की जीत के बाद क्रेजी फैन ने अजीबोगरीब तरीके से किया सेलिब्रेट, लोग बोले- ये कौन सा भाईरस है
शाहिद अफरीदी के साथ शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) औऱ मिस्बाह उल हक (Misbah-ul-Haq) भी एक साथ खड़े होकर ये बातें कह रहे हैं. वहीं अफगानिस्तान के पूर्व कप्तान ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "बधाई हो!.. एशियन लायंस ने लीजेंड्स लीग 2023 जीत ली है.मैं एशियन लायंस के कप्तान और सभी दिग्गज खिलाड़ियों को अफगानिस्तान को चैंपियनशिप ट्रॉफी समर्पित करने के लिए तहे दिल से धन्यवाद देता हूं...'
Congratulations!
— Asghar Afghan (@MAsgharAfghan) March 20, 2023
The Asian Lions have won the Legends League 2023. I wholeheartedly Thank the Captain and all the Legendary Players of the Asian Lions for dedicating the championship trophy to Afghanistan 🏆 🙏 @SAfridiOfficial@shoaib100mph@captainmisbahpk@MHafeez22… https://t.co/7DURF4zTekpic.twitter.com/bujPScAl3T
मैच में पहले वर्ल्ड जायंट्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बनाए. वर्ल्ड जायंट्स की पारी में जैक कैलिस ने 54 गेंद पर 78 रन की विस्फोटक पारी खेली, अपनी पारी में कैलिस ने 5चौके और 3 छक्के लगाए. जैक कैलिस के दम पर ही वर्ल्ड जायंट्स की टीम 20 ओवर में 144 रन बना सकी. वहीं, एशिया लायंस ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को 17वें ओवर में हासिल कर लिया. जीत के बाद एशिया लायंस के कप्तान शाहिद अफरीदी ने विजेता कप उठाकर लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के जीतने का जश्न मनाया. एशिया लायंस की ओर से उपुल थरंगा ने 28 गेंद पर 57 रन और दिलशान ने 42 गेंद पर 58 रन बनाए.
बता दें कि हाल के समय में अफगानिस्तान में तालिबान का राज हो गया है. जिससे वहां की हालत नाजुक हो गई थी. वहीं, मैच की बात करें तो
--- ये भी पढ़ें ---
* PSL vs IPL: PCB चेयरमैन ने चौकाया, PSL से IPL की तुलना कर कही ये बात
* IND vs AUS: Sunil Gavaskar के बाद Wasim Akram ने दिया Virat, Rohit और KL Rahul को लेकर बड़ा बयान, 'इस वजह से...'
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi