विज्ञापन

Champion's Trophy 2025: "पीसीबी के फैसले को..." चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर शाहिद अफरीदी के बयान ने चौंकाया

Shahid Afridi on Champion's Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में तीन स्थानों पर आयोजित की जानी है, लेकिन भारत ने साल 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है

Champion's Trophy 2025: "पीसीबी के फैसले को..." चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल को लेकर शाहिद अफरीदी के बयान ने चौंकाया
Champion's Trophy 2025 Shahid Afridi

Shahid Afridi on Champion's Trophy 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार ना करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का समर्थन किया है. अफरीदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) पर 'राजनीति को खेलों से जोड़ने' का आरोप लगाया है और आईसीसी से 'निष्पक्षता बनाए रखने और अपने अधिकार का दावा करने' का ऐलान किया है. इस बड़े टूर्नामेंट का कार्यक्रम तय करने के लिए आईसीसी बोर्ड की बैठक आज, शुक्रवार को होने वाली है.

बीसीसीआई ने आईसीसी को बताया है कि भारतीय सरकार की अनुमति न मिलने के कारण भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी. हालांकि, पीसीबी पूरे टूर्नामेंट को पाकिस्तान में आयोजित करने के लिए अनिच्छुक है, जिससे चैंपियंस ट्रॉफी का भविष्य अनिश्चित हो गया है.

अफरीदी ने कहा कि मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान ने पांच बार भारत का दौरा किया है. अफरीदी ने ट्विटर (एक्स) पर लिखा, "राजनीति को खेलों से जोड़कर बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खतरे में डाल दिया है. हाइब्रिड मॉडल के खिलाफ पीसीबी के रुख का पूरा समर्थन करता हूं - खासकर तब जब पाकिस्तान (सुरक्षा चिंताओं के बावजूद) 26/11 के बाद पांच बार भारत का दौरा कर चुका है, जिसमें द्विपक्षीय व्हाइट-बॉल सीरीज भी शामिल है. आईसीसी और उसके निदेशक मंडल के लिए निष्पक्षता बनाए रखने और अपने अधिकार का दावा करने का समय आ गया है."

चैंपियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी और मार्च में पाकिस्तान में तीन स्थानों पर आयोजित की जानी है. लेकिन भारत, जिसने 2008 से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है, BCCI ने आईसीसी को बताया कि उनकी सरकार ने उन्हें इस महीने की शुरुआत में इस आयोजन के लिए पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी (Mohsin Naqui on Champion's Trophy 2025) ने जोर देकर कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बारे में पीसीबी का दृष्टिकोण "स्पष्ट" है, और उन्होंने कहा कि

"यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले, और वे यहां न आएं". गद्दाफी स्टेडियम में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नकवी ने कहा, "हमारा रुख बिल्कुल साफ है. मैं वादा करता हूं कि हम पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे अच्छा काम करेंगे. मैं लगातार आईसीसी चेयरमैन के संपर्क में हूं और मेरी टीम उनसे लगातार बात कर रही है. हम अभी भी अपने रुख पर स्पष्ट हैं कि यह स्वीकार्य नहीं है कि हम भारत में क्रिकेट खेलें और वे यहां क्रिकेट न खेलें. जो भी होगा, वह समानता के आधार पर होगा. हमने आईसीसी को बहुत साफ तौर पर बता दिया है और आगे जो भी होगा, हम आपको बताएंगे." नकवी ने कई बार कहा, "हम जो भी करेंगे, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि पाकिस्तान के लिए सबसे अच्छा नतीजा हासिल हो." उन्होंने कहा, "लेकिन मैं दोहराता हूं और मुझे यकीन है कि आप समझ गए होंगे कि मेरा क्या मतलब है, यह संभव नहीं है कि पाकिस्तान भारत में खेले और वे यहां न आएं."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com