विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2022

Shaheen Afridi Fitness Update: शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, तेज गेंदबाज ने खुद बताया हाल

गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जुलाई के मध्य से क्रिकेट से दूर हैं जब गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनके घुटने में चोट (Shaheen Afridi Injury) लगी थी.

Shaheen Afridi Fitness Update: शाहीन अफरीदी की फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट, तेज गेंदबाज ने खुद बताया हाल
Shaheen Afridi
नई दिल्ली:

चोट से उबर रहे पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) 17 और 19 अक्टूबर को होने वाले अभ्यास मुकाबलों के दौरान ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) के लिए मैच फिटनेस साबित करेंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने कहा कि जुलाई के मध्य में घुटने में चोट लगा बैठे अफरीदी ब्रिटेन में चिकित्सकों की देखरेख में रिहैबिलिटेशन के बाद शनिवार को ब्रिसबेन में टीम के साथ जुड़ेंगे. इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच में उनकी मैच फिटनेस (Shaheen Afridi Fitness) की परीक्षा होगी.

PCB ने कहा, “शाहीन अब इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ क्रमश: 17 और 19 अक्टूबर के अभ्यास मैच में चयन के लिए उपलब्ध हैं जिसके दौरान टीम प्रबंधन उनकी मैच फिटनेस का आकलन करेगा.”

शाहीन जुलाई के मध्य से क्रिकेट से दूर हैं जब गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी.

अफरीदी ने एक बयान में कहा कि वह पिछले 10 दिन से पूरे रन-अप और गति के साथ छह से आठ ओवर गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्हें कोई परेशानी नहीं हो रही.

IND vs SA 3rd ODI: भारत ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग की 'बाहुबली टीम' की बराबरी की- Video

Double XL में हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करेंगे क्रिकेटर Shikhar Dhawan, जानिए क्या है मामला

उन्होंने कहा, “मैंने नेट में गेंदबाजी और बल्लेबाजी का आनंद लिया है लेकिन मैच के माहौल की जगह कुछ भी नहीं ले सकता और मैं उस माहौल का और इंतजार नहीं कर सकता.”

PCB ने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए तीन रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल आक्रामक सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) भी अफरीदी और ‘नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर' के कोच उमर राशिद के साथ ब्रिसबेन जाएंगे.

जमां PCB के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और टीम डॉक्टर नजीबुल्लाह सूमरो की देखरेख में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा करेंगे जिसके बाद जरूरत पड़ने पर उनकी भागीदारी पर निर्णय लिया जाएगा.

BCCI Elections: अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेंगे रोजर बिन्नी, निर्विरोध चुने जाने की संभावना- सूत्र

VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com