IND vs SA 3rd ODI: बाएं हाथ के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की अगुआई में स्पिन तिकड़ी ने आठ विकेट चटकाए जिससे भारत ने तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में मंगलवार को नई दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराकर तीन मैच की सीरीज (India vs South Africa) 2-1 से जीत ली. दक्षिण अफ्रीका के 100 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) (57 गेंद में 49 रन, आठ चौके) की उम्दा पारी से 19.1 ओवर में ही तीन विकेट पर 105 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने नाबाद 23 गेंद में नाबाद 28 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के मारे.
गेंद शेष रहने के लिहाज से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह भारत की सबसे बड़ी जीत है. मेजबान टीम ने 185 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की जबकि इससे पहले चार फरवरी 2018 को सेंचुरियन में उसने इस टीम को 177 गेंद शेष रहते हराया था.
Winners Are Grinners! ☺️
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
Captain @SDhawan25 lifts the trophy as #TeamIndia win the ODI series 2️⃣-1️⃣ against South Africa 👏👏#INDvSA | @mastercardindia pic.twitter.com/igNogsVvqd
भारत की इस साल यह 38वीं अंतरराष्ट्रीय (सभी प्रारूपों में) जीत है. उसने एक कैलेंडर साल में सर्वाधिक जीत के ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड (Most wins in a Calendar year) की बराबरी की, जिसने 2003 में यह उपलब्धि हासिल की थी.
भारत ने इसके साथ ही इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज (South Africa vs India) में 0-3 की हार का बदला भी चुकता कर लिया.
कुलदीप (4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट), ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर (चार ओवर में 15 रन पर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद (सात ओवर में 32 रन पर दो विकेट) की बलखाती गेंदों के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम 99 रन पर सिमट गई जो भारतीय सरजमीं पर उसका सबसे कम स्कोर है. स्पिन तिकड़ी ने मिलकर 15.1 ओवर में 65 रन देकर आठ विकेट चटकाए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी पांच ओवर में 17 रन देकर दो विकेट हासिल किए.
SOUND 🔛 @ShubmanGill with two crisp shots against Marco Jansen 👌👌 #INDvSA
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
Don't miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia pic.twitter.com/qArMzWVKRE
दक्षिण अफ्रीका की ओर से हेनरिक क्लासेन (34 रन) शीर्ष स्कोरर रहे. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (15 रन) और मार्को जेनसन (14 रन) ही दोहरे अंक में पहुंच पाए.
दक्षिण अफ्रीका का इस साल यह दूसरा सबसे कम स्कोर है. इससे पहले टीम 22 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सिर्फ 83 रन पर सिमट गई थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे भारत को गिल और कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) (8 रन) ने पहले विकेट के लिए 6.1 ओवर में 42 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दिलाई. गिल शुरुआत से ही लय में दिखे. उन्होंने मार्को जेनसन के पहले ओवर में चौके के साथ खाता खोला और फिर इस तेज गेंदबाज पर तीन और चौके मारे.
धवन ने लुंगी एनगिडी पर चौका जड़ा लेकिन वह गिल के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए. धवन ने ब्योर्न फोर्टुइन की गेंद को प्वाइंट पर खेला. गिल ने पहले उन्हें रन के लिए बुलाया और फिर वापसी भेज दिया. हालांकि धवन के क्रीज पर पहुंचने से पहले ही जेनसन के थ्रो पर विकेटकीपर डिकॉक ने उनके स्टंप उखाड़ दिए.
ईशान किशन (10 रन) ने फोर्टुइन पर चौके से खाता खोला. भारत के रनों का अर्धशतक 10वें ओवर में पूरा हुआ. ईशान ने फोर्टुइन पर एक और चौका मारा लेकिन अगली गेंद पर डिकॉक को कैच दे बैठे.
श्रेयस अय्यर भाग्यशाली रहे जब एनरिच नोर्खिया की शॉर्ट गेंद को अपर कट किया लेकिन थर्ड मैन पर जेनसन ने उनका कैच टपका दिया और गेंद छह रन के लिए चली गई. अय्यर ने इसके बाद फोर्टुइन पर भी दो चौके मारे.
गिल ने भी जेनसन और एनगिडी पर चौके जड़े. भारत जब टारगेट से सिर्फ तीन रन दूर था तब गिल एनगिडी की गेंद पर LBW हो गए. अय्यर ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर जेसन पर छक्के के साथ भारत को जीत दिलाई. संजू सैमसन दो बनाकर नाबाद रहे.
धवन ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्यौता दिया और उनके फैसले को सही साबित करने में गेंदबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने 10 ओवर में 26 रन तक ही तीन विकेट गंवा दिए थे और टीम इससे कभी नहीं उबर पाई.
Shabaash Shahbaz! 👏👏
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 11, 2022
How many wickets can the #TeamIndia bowler add to his tally in the 3rd #Mastercard #INDvSA ODI? #BelieveInBlue pic.twitter.com/xTfR815P9z
लगातार दो दिन की बारिश के बाद पिच से गेंदबाजों को मदद मिल रही थी. भारत ने गेंदबाजी का आगाज वाशिंगटन से हराया. उन्होंने अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में ही क्विंटन डिकॉक (6 रन) को आवेश खान के हाथों कैच करा दिया.
सलामी बल्लेबाज जानेमन मलान (15 रन) ने सिराज के तीन ओवर में तीन चौके मारे लेकिन इसी तेज गेंदबाज की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में बाउंड्री पर आवेश को कैच दे बैठे.
सिराज ने अपने अगले ओवर में रीजा हेंड्रिक्स (3 रन) को भी शॉर्ट फाइन पर स्थानापन्न खिलाड़ी रवि बिश्नोई के हाथों कैच कराया जबकि शाहबाज ने एडेन मार्कराम (9 रन) को पवेलियन भेजा.
.@ShreyasIyer15 goes FOUR, FOUR straight down the ground! 👌👌 #INDvSA #TeamIndia inching closer to the target 👍
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
Follow the match ▶️ https://t.co/fi5L0fWg0d
Don't miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @starsportsindia pic.twitter.com/qcVTTpMFgt
क्लासेन ने शार्दुल ठाकुर, शाहबाज और वाशिंगटन पर चौके मारे. वाशिंगटन ने सीधी गेंद पर डेविड मिलर (7 रन) को बोल्ड करके दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 66 रन पर पांच विकेट किया.
इसके बाद कुलदीप की फिरकी का जादू दिखा. कुलदीप ने एंडिले फेहलुकवायो (5 रन) को बोल्ड करने के बाद ब्योर्न फोर्टुइन (1 रन) और एनरिच नोर्खिया (00) को लगातार गेंदों पर पवेलियन भेजा. उन्होंने जेनसन को डीप स्क्वायर लेग में आवेश के हाथों कैच कराके दक्षिण अफ्रीका की पारी का अंत किया.
साउथ अफ्रीका ने अंतिम छह विकेट सिर्फ 33 रन पर गंवाए.
इससे पहले मैदान गीला होने के कारण मैच आधा घंटा देर से शुरू किया.
* Double XL में हुमा कुरैशी के साथ रोमांस करेंगे क्रिकेटर Shikhar Dhawan, जानिए क्या है मामला
* BCCI Elections: अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेंगे रोजर बिन्नी, निर्विरोध चुने जाने की संभावना- सूत्र
VIDEO: बाकी खबरों के VIDEO देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल सब्सक्राइब करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं