
Shaheen Afridi marriage pics viral: पाकिस्तानी तेज गेंदबा शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi marriage) ने शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बेटी से निकाह कर लिया है. अब शाहीन और उनकी बेगम की पहली तस्वीर निकाह के बाद सामने आई है. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने निकाह की कुछ तस्वीर शेयर किया है जिसपर फैन्स के खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अफरीदी ने तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा 'बेटी आपके बगीचे का सबसे खूबसूरत फूल है क्योंकि वो बड़े आशीर्वाद से खिलती है. एक बेटी वह है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं और पूरे दिल से प्यार करते हैं. उन दोनों को बधाई.'
Pakistan cricketer Shaheen Afridi got married to former captain Shahid Afridi's daughter, Ansha, in Karachi.
— Sri Lanka Tweet 🇱🇰 (@SriLankaTweet) February 4, 2023
We Wish both a Lifetime of Happiness 💒💕🙏! pic.twitter.com/TwDsVa35jo
Congratulations Shaheen Shah Afridi & Ansha Afridi! ❤️#ShaheenAfridi #anshaafridi pic.twitter.com/itjAJuYDgH
— 12th Khiladi (@12th_khiladi) February 4, 2023
शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर अफरीदी की बेटी अंशा के साथ कराची में निकाह किया. इस निकाह के अवसर पर पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी भी शिरकत करने पहुंचे थे. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का एक वीडियो खूब वायरल हो रहै जिसमें वो चेज गेंदबाज अफरीदी को निकाह के लिए बधाई देते हुए गले से लग रहे हैं.
बता दें कि शाहिद अफरीदी की बेटी अंशा के साथ नकाह के समय शाहीन क्रीम कलर की शेरवानी पहने हुए थे. निकाह के बाद रिसेप्शन का भी आयोजन किया गया था जिसमें पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ी पूरे सज-धज के साथ पहुंचे थे. शाहीन के निकाह पर फैन्स भी सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं.
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं