
Shahbaz Ahmed Gave his Wedding Reception: भारत के हरफनमौला क्रिकेटर शाहबाज अहमद ने अपने विवाह का रिसेप्शन दिया, जिसमें कई क्रिकेटर व राजनीतिक नेता आशीर्वाद देने पहुंचे. शहबाज अहमद ने भारत के लिए भी 3 वनडे और 2 टी20 मैच खेले हैं. नदीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं. नदीम ने पलवल के 'टॉकिंग ट्रीस बैंक्वेट' में आयोजित समारोह में मीडिया से बताया कि क्रिकेट का जूनून उन्हें अपने परिवार से ही मिला. मेवात के शिकरावा निवासी शाहबाज अहमद को तीसरी कक्षा में ही क्रिकेट में बेहद दिलचस्पी थी. उनके घर में पिता और दादा भी क्रिकेट प्रेमी थे.
शाहबाज अहमद को वर्ष 2017 में बंगाल क्रिकेट टीम अंडर-23 में चुना गया था. नदीम ने साल 2022 में भारतीय क्रिकेट टीम में डेब्यू किया था. तीस वर्षीय शहबाज ने एक कश्मीरी लड़की से शादी की है, जिनका नाम डॉ. शाइस्ता अमीन है. शाहबाज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, "मेरी शादी 6 अगस्त को हो गई थी. आज रिसेप्शन है। पिछले साल जब हमने अपनी बहन की शादी की थी, तब भी हम पलवल में ही थे. इस जगह अच्छी सुविधाएं और हमें यह जगह निकट भी पड़ती है."
Star Indian Cricketer Shahbaz Ahmed marries a Shopian girl Dr Shaista Amin. pic.twitter.com/1FFS5CQXpV
— Malik Mudasir (@MalikMu25141247) August 8, 2024
मालूम हो कि, शाहबाज अहमद मूल रूप से हरियाणा के रहने वाले हैं. उन्होंने अपने करियर पर बात करते हुए बताया, "भगवान की कृपा से, मैं अब तक आईपीएल और इंडिया के लिए खेल चुका हूं. भारत में इस समय खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं. इस समय पेरिस ओलंपिक में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है."
In the marriage ceremony of pride of Hathin Shahbaz ahmed. Congratulations Shahbaz! pic.twitter.com/nLLqHAtiZE
— Choudhary Israil (@IsrailHathin) August 11, 2024
जीवनसाथी के लिए संदेश देने की बात पर नदीम ने कहा कि, "मुझे उनके साथ अच्छे से जिंदगी गुजारनी है, और हमें एक-दूसरे का साथ देना है." शाहबाज अहमद मौजूदा समय में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के गेंदबाज शाहबाज को स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी एक उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें- VIDEO: राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी तो बहुत देखी होगी, अब उनकी दनदनाती तेज गेंदबाजी भी देख लीजिए
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं