जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियम्स (Sean Williams) ने वर्ल्ड कप क्वालीफायर (ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023) में यूएसए (USA) के खिलाफ मैच में अपने वनडे करियर का सातवां शतक ठोका, विलियम्स ने केवल 65 गेंद पर शतक लगाया. सीन विलियम्स का वनडे में जिम्बाब्वे की ओर से लगाया गया यह दूसरा सबसे तेज शतक है. बता दें कि जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे तेज शतक सिंकदर रजा ने जमाया है. रजा ने 54 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं, यूएसके के खिलाफ मैच की बात करें तो सीन विलियम्स ने कमाल की पारी खेली और 174 रन बनानें में सफल रहे. विलियम्स जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर विलियम्स ने क्रेग विशार्ट (Craig Wishart) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. क्रेग विशार्ट ने नामीबिया के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 172 रन की पारी खेली थी.
TAKE A BOW, SEAN WILLIAMS...!!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2023
One of the greatest innings by a Zimbabwean in ODIs - 174 in just 101 balls with 21 fours and 5 sixes. The 36 year old captain has stepped up for Zimbabwe in this World Cup Qualifiers. Missed out on a well deserved double hundred. pic.twitter.com/J4cfyaQoEh
बता दें कि जिम्बाब्वे की ओर से वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड चार्ल्स कोवेंट्री (Charles Coventry) के नाम है. कोवेंट्री ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में नाबाद 194 रन की पारी खेली थी. इसके बाद हैमिल्टन मसाकाद्ज़ा का नंबर आता है. मसाकाद्ज़ा ने केन्या के खिलाफ मैच में नाबाद 178 रन की पारी खेली थी.
TAKE A BOW, SEAN WILLIAMS.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) June 26, 2023
He smashed 174 runs from 101 balls including 21 Fours and 5 Sixes in World Cup qualifiers, One of the greatest ODI innings in Qualifiers - An innings to remember for Sean Williams! pic.twitter.com/AAIrxNXDJT
यूएसके के खिलाफ मैच की बात करें तो विलियम्स ने 101 गेंद पर 174 रन की पारी खेली, अपनी पारी में 21 चौके और 5 छक्के लगाए. सीन विलियम्स ने गेंदबाजों की खूब धुनाई की और 172.28 के स्ट्राइक के साथ रन बनाकर धमाका कर दिया. मैच में सीन विलियम्स के अलावा सिकंदर रजा ने 27 गेंद पर 48 रन बनाए. रजा ने अपनी पारी में 177.78 की स्ट्राइक के साथ रन बनाकर शानदार बल्लेबाजी की. बता दें कि मैच में जिम्बाब्वे ने 408 रन का स्कोर खड़ा करके कमाल कर दिया. जिम्बाब्वे ने 50 ओवर में 6 विकेट पर 408 रन बनाकर इतिहास बना दिया है. वनडे में जिम्बाब्वे का यह सबसे बड़ा टीम स्कोर है.
वहीं, बाद में जिम्बाब्वे की टीम यह मैच 304 रन से जीतने में सफल हो गई, जो वनडे में रनों के हिसाब से यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है. यूएए की टीम 104 रन ही बना सकी.
वनडे में सबसे ज्यादा जीत का अंतर (रनों के हिसाब से)
317 - भारत बनाम श्रीलंका, तिरुवनंतपुरम, 2023
304 - ज़िम बनाम यूएसए, हरारे, 2023
290 - न्यूजीलैंड बनाम आईआरई, एबरडीन, 2008
275 - ऑस्ट्रेलिया बनाम एएफजी, पर्थ, 2015
272 - एसए बनाम ज़िम, बेनोनी, 2010
--- ये भी पढ़ें ---
* Asia Cup 2023 के लिए श्रेयस अय्यर का फिट होना मुश्किल, टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर
* "इन बड़ी वजहों से भारतीय टीम में नहीं हुआ सरफराज का चयन", BCCI source का खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं